केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को कोर्ट से जमानत मिल गई है. उन्हें अगले हफ्ते 30 अगस्त और 6 सितंबर को रायगढ़ में पेश होने को कहा गया है. पहले कोर्ट ने राणे को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था. नारायण राणे को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को ‘थप्पड़’ मा’रने वाले बयान को लेकर गिरफ्तार किया गया था.
जिसके बाद रत्नागिरी कोर्ट से अग्रिम जमानत की याचिका खारिज हो गई थी. इतना ही नहीं बॉम्बे हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिली. जिसके बाद पुलिस ने नारायण राणे को मंगलवार को हिरासत में ले लिया. कुछ देर बाद शाम 5 बजे के करीब उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया.
इसके बाद नारायण राणे को महाड मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया. हालांकि, रात करीब साढ़े 11 बजे उन्हें जमानत दे दी गई. राणे को 15,000 रुपये का जमानती मुचलका भरने और 30 अगस्त और 6 सितंबर को रायगढ़ में पेश होने को कहा गया है. मामले की सुनवाई जज शेखबाबासो एस पाटिल ने की. अदालत ने पुलिस को केंद्रीय मंत्री की आवाज के नमूने एकत्र करने से पहले सात दिन का नोटिस देने को कहा है. वहीं नारायण राणे से किसी भी तरह का अपराध नहीं करने का निर्देश दिया है.
हालांकि ये सब कुछ इतना सरल भी नहीं था. मंगलवार को मुंबई में पूरे दिन हंगामा चलता रहा. आइए शुरू से जानते हैं कि कैसे विवाद शुरू हुआ और फिर पूरे दिन कैसे हंगामा चलता रहा.
जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान दिया था बयान
What on earth? BJP corporator beaten by Shiv Sena workers in Ulhasnagar. Allegedly, because they were angry over Narayan Rane comment. Members of ruling party running amok? pic.twitter.com/ZPv6lW4BBV
— Padmaja joshi (@PadmajaJoshi) August 24, 2021
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने सोमवार (23 अगस्त) को बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान रायगढ़ में एक बयान दिया. राणे ने कहा था कि सीएम उद्धव ठाकरे यह भूल गए थे कि देश कब आजाद हुआ था और साल भूलने के बाद उन्होंने अपने सहयोगी से पूछा था.
उन्होंने कहा, ‘ये शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री को ये नहीं पता कि हमें आजाद हुए कितने साल हो गए. अपने भाषण के दौरान उन्होंने पीछे मुड़कर अपने सहयोगी से पूछा था. अगर मैं वहां होता तो उन्हें जोरदार थप्पड़ मा’रता.’ बाद में इस बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री राणे के खिला’फ चार अलग-अलग थानों में एफआईआर दर्ज कराई गई.
इसके बाद मंगलवार सुबह से ही नारायण राणे के खिलाफ शिवसेना के कार्यकर्ताओं द्वारा विरो’ध प्रदर्शन चलता रहा. नासिक में भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर पर पत्थ’रबा’जी की गई. सिर्फ नासिक ही नहीं, बल्कि मुंबई, अमरावती, रत्नागिरी समेत कई शहरों में नारायण राणे के खिला’फ प्रदर्शन हुआ.
शाम चार बजे के करीब पुलिस हिरासत में
#WATCH | Maharashtra: A group of Shiv Sena workers pelt stones at BJP party office in Nashik & raise slogans against Union Minister Narayan Rane.
The Union Minister and BJP leader had given a statement against CM Uddhav Thackeray yesterday. pic.twitter.com/Y3A3cWZbTa
— ANI (@ANI) August 24, 2021
शाम चार बजे के करीब केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को हिरासत में लिया गया. जिस वक्त उनको हिरासत में लिया गया, उस वक्त का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके हाथ में खाने की थाली है, उस थाली में खाना भी है, लेकिन जब तक निवाला मुंह तक पहुंचता पुलिस वहां आ गई थी. नारायण राणे को लेकर पुलिस रत्नागिर के संगमेश्वर थाने लेकर गई. उन्हें उनके ही गाड़ी में बैठाया गया था. हालांकि उन्हें ले जाते हुए कुछ समर्थकों ने रोकने की भी कोशिश की.
राणे के लिए बुरी खबर तब आई जब उनकी अग्रिम जमानत याचिका रत्नागिरी कोर्ट द्वारा खारिज कर दी गई. साथ ही बॉम्बे हाईकोर्ट ने भी राणे की अपील सुनने से इनकार कर दिया.
शिवसेना कार्यकर्ताओं का बीजेपी दफ्तरों पर हम’ला
Shiv Sena workers pelting stone at BJP party office in Nashik & Amravati, Maharashtra & raising slogans against Union Minister Narayan Rane.
The brazen lawlessness backed with the confidence that no one can touch them because the authorities are in their pockets! Pathetic!! pic.twitter.com/q3iOlMvgrD
— Priti Gandhi – प्रीति गांधी (@MrsGandhi) August 24, 2021
शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा बीजेपी के दफ्तरों पर हमला करने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी नेता देवेंद्र फडणवीस भड़क गए. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सभी पुलिस कमिश्नरों को अपने-अपने इलाकों में उन लोगों को गिरफ्तार करना चाहिए, जिन्होंने बीजेपी के दफ्तरों पर हमला किया है. राज्य में कानून का राज होना चाहिए, ये कोई तालिबान नहीं है.
शाम साढ़े चार के करीब संगमेश्वर थाने में नारायण राणे के स्वास्थ्य की जांच करने डॉक्टर आए. उन्होंने बताया कि उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया है. बढ़ती उम्र और शुगर के मरीज होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराए जाने की जरुरत है और ईसीजी करने की भी आवश्यकता है. हालांकि उनके शुगर लेवल की जांच नहीं हो सकी.
शाम पांच बजे एक और मामला दर्ज
I don’t support Narayan Rane’s statement. But if he’s arrested or arrest warrant is issued against him for remarks against CM, what’s happening to their leaders who comment against Governor, a constitutional functionary, almost daily: Maharashtra BJP chief Chandrakant Patil pic.twitter.com/eYHeG5QWrt
— ANI (@ANI) August 24, 2021
शाम पांच बजे के करीब खबर आई कि नारायण राणे के खिलाफ एक और मामला दर्ज हुआ है. मुंबई से सटे ठाणे जिला के नौपाडा पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है. महापौर नरेश म्हस्के ने यह मामला दर्ज कराया है. धारा 500, 505 (2), 153-B (1)(c) के तहत मामला दर्ज हुआ है. पांच बजते बजते खबर आई कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. बाद में संगमेश्वर पुलिस ने केंद्रीय मंत्री को महाड़ पुलिस के हवाले कर दिया.
शाम छह बजे के करीब जानकारी मिली कि नारायण राणे को अब महाड कोर्ट में पेश किया जाएगा. राणे के खिलाफ महाड एमआईडीसी थाने में मामला है. उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 153/ए (1), 505 (2), 504, 506, 189 के तहत मामला दर्ज किया गया है. महाड़ में मेडिकल टेस्ट होगा. इस दौरान SRPF की 1 कंपनी, दं’गा रो’धी 2 पलटन, 4 डिप्टी एसपी, 6 PI और 120 पुलिसकर्मियों की तैना’ती की गई.
गिरफ्तारी पर शिवसेना ने मनाया जश्न
नारायण राणे की गिरफ्तारी पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. मुंबई में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े. मंगलवार रात नौ बजे के करीब जानकारी मिली कि उल्हासनगर में बीजेपी पार्षद प्रदीप रामचंदानी के साथ शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मारपीट की है. कार्यकर्ताओं ने पार्षद पर स्याह पोत दिया है. कई ने उनके साथ मारपीट की और फिर वहां से निकल गए.
Video | Narayan Rane being arrested by police in Ratnagiri while he was having lunch pic.twitter.com/CmTZuWjpnf
— The Indian Express (@IndianExpress) August 24, 2021
लगभग रात दस बजे नारायण राणे को रिमांड के लिए महाड मजिस्ट्रेट कोर्ट लाया गया. उन्हें मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया. महाड कोर्ट ने नारायण राणे को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. हालांकि राणे के वकील ने जमानत की अर्जी फाइल कर दी. प्रोटोकॉल के अनुसार राज्यसभा सभापति कार्यालय को नारायण राणे की गिरफ्तारी की आधिकारिक सूचना दे दी गई.