33 सीट गंवाकर KCR की बेटी का ने कही बड़ी बात- ‘बीजेपी को कैसे रोकना है, हैदराबाद ने…’

तेलंगाना की सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) भले ही ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (GHMC) चु’नावों में 56 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बन गई हो लेकिन उसे मेयर चुनने में सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM का सपोर्ट लेना प’ड़ेगा. बीजेपी ने TRS को तग’ड़ा झ’टका देते हुए 48 सीटों पर क’ब्जा किया है. इसबीच, टीआरएस की वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता ने ओवैसी से समर्थन लेने के मसले पर एनडीटीवी से खास बातचीत में कहा, “अभी इसमें वक्त लगेगा. पहले हमलोग उस पर चर्चा करेंगे, फिर फैसला करेंगे.”

कविता ने चु’नाव परिणामों को आत्मनिरीक्षण करने के प्रेरणा देने वाला बताया है और कहा कि करीब एक दर्जन सीटों पर उनकी पार्टी बहुत कम मार्जिन से हा’री है. उन्होंने कहा, “भाजपा ने दिग्गज नेताओं को लोकल चु’नावों में उतारकर मतदाताओं को भ्रमित किया है. हर जगह आ’क्रामक होने के लिए यह भाजपा की रणनीति है. हम अब भाजपा की रणनीति को समझ चुके हैं और आगे यह सुनिश्चित करेंगे कि हम 2023 के विधानसभा चु’नाव में उनसे भी एक कदम आगे रहें.

सीएम की बेटी ने कहा, “हमारी पार्टी कमजो’र नहीं है. हम 60 लाख सदस्यों वाली एक अच्छी और संगठित पार्टी हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए कि हम उनसेएक कदम आगे हैं, 2023 का विधान सभा चु’नाव बेहतर ढं’ग से ल’ड़ेंगे.” टीआरएस नेता ने कहा, “हम सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उ’भर रही भाजपा को रो’कने में कामयाब रहे हैं. बाकी देश टीआरएस से यह सीख सकते हैं कि हैदराबाद ने कैसे भाजपा को रो’कने का रास्ता दिखाया है.”