कश्मीर के LG से मिले आमिर खान और किरण राव तो सोशल मीडिया पर आने लगे ऐसे कमेंट्स, खान साहब के अंदर…

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और प्रोड्यूसर निर्देशक किरण राव ने हाल में ही जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से राजभवन में मुलाकात की। मनोज सिन्हा ने आमिर खान और किरण राव के साथ जम्मू कश्मीर की नई फिल्म नीति पर चर्चा की जो जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए मनोज सिन्हा ने अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा कि, ‘आज मशहूर फिल्म अभिनेता आमिर खान और किरण राव से मुलाकात की।

हमने जम्मू कश्मीर की नयी फिल्म नीति पर चर्चा की, जो जल्द ही रिलीज होगी। चर्चा के दौरान बॉलीवुड में जम्मू कश्मीर को फिर से पसंदीदा फिल्म शूटिंग गंतव्य बनाने पर भी ध्यान केंद्रित किया गया।’ आमिर खान और किरण राव की इस मुलाकात पर लोग सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे।

एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि दुनिया एक तरफ, नेता और बॉलीवुड एक तरफ। उसमें भी उर्दूवुड जिनको डर का माहौल लग रहा था। अजय कुमार शर्मा नाम की एक ट्विटर यूजर ने इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा कि ये दोनो राष्ट्र विरो’धी तत्वों को आपको वक्त ही नहीं देना चाहिए, आप पॉलिटीशियन हैं।

आप भूल सकते हैं, हम नहीं। क्या इन लोगों ने अपने पूर्व कथन के लिए माफी मांगी? वही गलती जो आडवाणी जी ने जिन्ना के मा’मले में किया,आपने भी किया भूल। @Mussafir_ ट्विटर अकाउंट से लिखा गया कि अरे मनोज सर इनको उधर से ही बॉर्डर पार करा दीजिए।

दैनिक जागरण के संपादक अनंत विजय ने इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ये देखना सुखद है कि 2014 में खान साहब के अंदर जो असुरक्षा की भावना थी और एक प्रकार का भय था वो अब दूर हो गया है।अब वो किरण जी से देश की स्थिति पर बात करते होंगे तो वो देश छो’ड़ने जैसी बात नहीं करती होंगी। एक टि्वटर यूजर ने मनोज सिन्हा के इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि डर तो नहीं लगा आमिर हुसैन खान को?

@Abhi_Pundit अकाउंट से कमेंट करते हुए लिखा गया कि जिसे भारत में रहने से डर लगता था उसने इसके साथ रिश्ता क्यों छो’ड़ा खुलकर बताया कि नहीं। यह ज़रूर कोई नया कांड करने पहुंचने वाला है जम्मू-कश्मीर, ध्यान रखना कहीं बाद में बदनामी झे’लनी प’ड़ जाए।

एक दूसरे अकाउंट से कमेंट किया गया कि ध्यान दीजिएगा चाचा जी इनको भी भारत असुरक्षित लगता है ज्यादा फर्क नहीं है। @jiwankumar0014 ट्विटर अकाउंट से कमेंट करते हुए लिखा गया कि जनाब इनसे पूछो डर तो नहीं लग रहा?

बता दें कि आमिर खान ने 2015 में अपने एक बयान में कहा था कि मैं जब घर पर किरण के साथ बात करता हूं, वह कहती हैं कि क्या हमें भारत से बाहर चले जाना चाहिए? किरण का यह बयान देना एक दुखद एवं बड़ा बयान है। उन्हें अपने बच्चे की चिंता है। उन्हें भय है कि हमारे आसपास कैसा माहौ’ल होगा। उन्हें प्रतिदिन समाचारपत्र खोलने में ड’र लगता है।