देखें विडियो : कोरो’ना से म’रे लोगो के श’वों का भ’यंकर अप’मान, एक ही ग’ड्ढे में कू’ड़े की तरह फें’के …….

कर्नाटक के बेल्लारी में कोरो’ना से जं’ग हा’र चुके लोगों के श’वों के साथ बद’सलू’की का वीडियो सामने आया है. श’वों को द’फनाने के वक्त उन्हें ग’ड्ढे में फेंकते हुए देखा गया है. वीडि’यो सोशल मीडिया पर वा’यरल हो गया है. इस घटना पर कांग्रेस और जेडीएस ने कर्नाटक की बीजेपी सरकार की आ’लो’चना की है.

वी’डियो में नजर आ रहा है कि एक-एक कर एम्बु’लेंस से शवों को निका’ला गया और बे’द’र्दी से गड्ढे में कू’ड़े की तरह फें’क दिया गया. वीडि’यो में पी’पीई सूट पहने कर्मचारी ग’ड्ढे में श’व डालते दिख रहे हैं. पास ही एक जे’सीबी मशीन भी दिख रही है. अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं कि इन श’वों के लिए इसी जे’सी’बी से ग’ड्ढा खोदा गया था. सरकारी कर्मचारियों के ऐसे ब’र्ताव पर राज’नीति’क दल भी ना’रा’जगी जता रहे हैं.

कांग्रेस और जेडीएस ने कर्नाटक की बीजेपी सरकार को घे’र लिया. जेडीएस ने अपने ट्वीट में लिखा, ”साव’धान हो जाइये, अगर खुदा ना खा’स्ता आपका या आपके परिवार का कोई सदस्य कोविड-19 से म’र जाता है तो कर्नाटक की बीजेपी सरकार इस तरह श’व को अन्य श’वों के साथ एक ग’ड्ढे में फें’क देती है.” जेडीएस ने पूछा कि क्या यही वैल मैने’जमेंट है, जिसकी हर दिन मीडिया में च’र्चा की जाती है.

कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार ने भी येदियुरप्पा सरकार को घे’रा और ट्वीट में लिखा, ”बेल्ला’री में कोरो’ना म’री’जों के श’वों को ऐसी अ’मान’वी’यता से ग’ड्ढे में फें’का जाना वि’च’लित करने वाला है. इससे पता चलता है कि सरकार कोरो’ना सं’कट को किस तरह संभाल रही है. मैं बीजेपी सरकार से अपील करता हूं कि वो इसपर सं’ज्ञान ले.”

मामले ने तू’ल पकड़ा तो बेल्लारी प्रशासन भी ह’रकत में आया. बेल्लारी के डीसी ने बताया कि मैंने वी’डियो देखने के बाद जां’च के आदेश दे दिए हैं. पहली नजर में ऐसा लगता है कि प्रोटो’कॉल का पालन हुआ है लेकिन मान’वता के लिहाज से देखा जाए तो जो हुआ वो ग’ल’त है. मृ’तकों के श’वों के साथ सम्मान से पेश आना चाहिए.

सरकार ने लिया एक्शन

हालांकि, कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी. श्रीरामुलु ने कहा है कि जो स्वास्थ्यकर्मी इस घ’टना में शामिल थे, उन्हें स’स्पेंड कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों को ऐसा करते वक्त प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए.

वहीं, मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने भी घटना पर है’रानी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि को’विड पी’ड़ि’त लोगों के श’वों के साथ स्वास्थ्यकर्मियों का ऐसा ब’र्ताव अ’मा’नवीय और द’र्दनाक है. मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्यकर्मियों से अपील करते हुए कहा कि मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं है, लिहाजा श’वों का अंतिम संस्कार सम्मान के साथ करें.