टीवी एक्टर करणवीर बोहरा ने अपने ट्विटर हैंडल पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है और यह वीडियो लोग काफी पसंद कर रहे हैं. दरअसल, इस वीडियो में करणवीर बोहरा के बच्चे अज़ान के बारे में पूछते हुए नजर आ रहे हैं.
We hear the #azaan everyday from my building, when my children heard it the first time they asked us what is it? We said it's called "azaan" and told the 5 time significance of it….
Let's is all pray for the well-being of the world.#ramzanmubarak🌙 #Ramzan pic.twitter.com/y5heA9iKMr— Kaaranvir Bohra (@KVBohra) April 25, 2020
वीडियो को शेयर करते हुए करणवीर बोहरा ने बताया कि उनकी बेटियों ने जब पहली बार अज़ान सुनी थी तो इसके बारे में पूछा था. इसके बाद उन्होंने अपनी दोनों बेटियों को बतया था कि इसे अज़ान कहते हैं और यह एक तरह की प्रेयर है, जिसे दिन में 5 बार किया जाता है. इसके बाद उन्होंने अपनी दोनों बेटियों को सबको रमजान की मुबारकबाद देने के लिए कहा.
आपको भी करणवीर द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो काफी पसंद आएगा.
इस वीडियो को अब तक 11,000 से अधिक बार देखा जा चका है. वहीं 2,800 से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है. वहीं कई लोगों ने इस पर करणवीर बोहरा को रमजान की मुबारकबाद भी दी और कुछ ने करणवीर के जवाब की भी सराहना की. वहीं कुछ ने करणवीर की बेटियों को क्यूट बताया.
तनवीर नाम के यूजर ने लिखा, ‘आपके परिवार को रमज़ान मुबारक और अल्लाह आपकी फॅमिली को बुरी नज़र और तमाम बीमारी वबा से बचाए और इन दोनों प्यारी बच्चियों को अल्लाह सेहत और सलामत रखें. गॉड ब्लेस यू एंड योर फॅमिली.
आसिम नाम के यूजर ने लिखा, ‘भाई आप जैसे इंसान की कमी है दुनिया में. आदित्य आर्यन ने नाम के यूजर ने लिखा, ‘करणवीर साहब रमजान मुबारक, थैंक यू.
करणवीर को कई यूजर्स ने रमज़ान की मुबारकबाद दी और उनके बच्चों के लिए दुआएं दी जो सोशल मीडिया में अभी बहुत वायरल हो रही है.