VIDEO : राज्यपाल से मुलाकात के बाद कंगना के हाथ में दिखा कमल का फूल, जाने क्या हैं मायने!

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने रविवार शाम महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की. हाल में बीएमसी की ओर से की गई कार्र’वाई और उनके दफ्तर पर चले बु’ल’डो’जर के बाद उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात की. राज्यपाल से मिलने के बाद कंगना रनौत ने मीडिया से कहा कि वे (राज्यपाल) यहां के गार्जि’यन हैं. मेरा पॉलिटिक्स से लेना-देना नहीं है. मेरे साथ अ’भ’द्र व्य’वहा’र हुआ है. गवर्नर साहब ने बेटी की तरह मेरी बात सुनी. मुझे विश्वास है कि मुझे न्याय मिलेगा. राज्यपाल से मुलाकात के बाद कंगना के हाथ में कमल का फूल देखा गया.

हाल के घ’टनाक्रम से ऐसे क’यास लगाए जा रहे हैं कि कंगना रनौत का झु’काव भारतीय जनता पार्टी की तरफ है. रविवार को कंगना जब राज्यपाल कोश्यारी से मिलकर बाहर निकलीं तो उनके हाथ में दो कमल के फूल दिखे. इससे उन कयासों को और भी ब’ल मिलता है कि कंगना रनौत ‘कमल’ का दामन थाम सकती हैं. अभी हाल में कंगना रनौत की मां ने भी कहा था कि उनका परिवार पूर्व में कांग्रेसी रहा है लेकिन हाल की घ’टना के बाद उनका परिवार बीजेपी का समर्थन करेगा.

कंगना रनौत का झुकाव बीजेपी की तरफ हो सकता है, इसके और भी कई संकेत मिले हैं. अभी हाल में उनकी सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ब’यानों से भी संकेत मिलते रहे हैं कि कंगना को बीजेपी का पूरा समर्थन प्राप्त है.

इसका एक स्पष्ट इशारा तब और मिला जब केंद्रीय मंत्री और आरपीआई अध्यक्ष रामदास अठावले ने शुक्रवार को कहा कि कंगना के साथ अ’न्याय हुआ और महाराष्ट्र सरकार ने प्रति’शो’ध में काम किया है. कंगना को जितना भी नु’कसान हुआ है उसकी भर’पाई करनी चाहिए. रामदास अठावले ने कहा कि अगर कंगना हमारी पार्टी में आएंगी तो उन्होंने कुछ खास फायदा नहीं होगा, लेकिन अगर वो बीजेपी में शामिल होती हैं तो उनको राज्ससभा की सीट मिल सकती है.

बता दें, रविवार को राजभवन में कंगना और उनकी बहन रंगोली भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करने पहुंची थीं. अभी कुछ दिन पहले कंगना के दफ्तर पर बीएमसी ने का’र्र’वाई की थी. कंगना के दफ्तर का कुछ हिस्सा अवै’ध निर्माण था जिसे बीएमसी ने गि’रा दिया था. बाद में यह माम’ला को’र्ट में गया जहां बॉम्बे हा’ईको’र्ट ने बी’एम’सी की कार्र’वाई पर रो’क’ लगा दी.

इस घ’टना के बाद कंगना और शि’वसे’ना आ’म’ने साम’ने हैं. हालांकि भारतीय जनता पार्टी भी कंगना के समर्थन में आगे आई है और बीएमसी की कार्र’वाई को एकतरफा बताया है.

राज्यपाल से मुलाकात के पहले कंगना रनौत ने शि’वसे’ना और संजय राउत पर जो’रदार हम’ला बोला. कंगना ने ट्वीट में कहा कि शि’वसे’ना क्या चाहती है कि बीजेपी गुं’डों से कंगना रनौत को पि’टने दे. कंगना ने कहा कि क्या शि’वसे’ना की मं’शा ये है कि गुं’डे मुझे सरे’आम लिं’च कर दें. कंगना रनौत की यह प्रति’क्रि’या शिव’से’ना सांसद संजय राउत के उस ब’यान पर आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि ये दु’खद है कि बीजेपी कंगना रनौत के स’मर्थन में खड़ी हो रही है