मुंबई। फिल्म मणिकर्णिका में झांसी की रानी लक्ष्मी बाई का रोल निभाने वाली कंगना रनौत इन दिनों महाराष्ट्र सरकार से भि’ड़ी हुई हैं। यह कोई पहला मौका नहीं है जब कंगना ने किसी मु’द्दे को लेकर बा’गी ते’वर अपनाया हो, इससे पहले भी कंगना कई मु’द्दों पर अपनी राय रख चुकी हैं। इन दिनों देश में चल रहे एक्टर सुशांत सिंह मौ’त मा’मले को लेकर भी कंगना ने ती’खे ते’वर अपनाए हैं और पिछले कुछ दिनों से एक्ट्रेस ड्र’ग्स त’स्क’री को लेकर बिना नाम लिए कई बॉलीवुड एक्टर्स सहित महाराष्ट्र सर’कार पर लगातार निशा’ना सा’ध रही हैं।
कंगना ने फिल्मों के जरिए तो काफी नाम कमाया है लेकिन उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि का भी उनके जीवन पर खासा प्रभाव देखने को मिला है। कंगना हिमाचल प्रदेश के मांडी जिले की रहने वाली हैं। कंगना के पिता पेशे से एक बिजनसमैन हैं और उनकी मां एक स्कूल टीचर हैं। कंगना के साथ उनकी बहन रंगोली और भाई अक्षत का साथ हमेशा बना रहता है।
एक स्व’तंत्र’ता सै’नानी के परिवार से ताल्लुक रखने वाली कंगना रनौत बचपन से ही काफी जि’द्दी और वि’द्रो’ही स्व’भा’व की रही हैं। कंगना के परदादा सरजू सिंह रनौत ने विधानसभा सदस्य रहने के साथ-साथ भारतीय स्व’तं’त्र’ता आं’दो’लन में भी अपनी भागीदारी निभाई है। कंगना के परदादा ने शुरू से ही देश की अ’खंड’ता और संप्र’भुता को ब’चाने में अपनी भागीदारी निभाई थी।
उन्हीं के संस्कारों को ग्रहण कर कंगना के दादा भी भारतीय प्रशासनिक सेवा(इंडियन एडमिनिसट्रेटिव सर्विस) में शामिल हुए थे। कंगना बचपन से ही ऐसे माहौल में पली बढ़ी हैं जहां उन्हें हमेशा सच्चाई के लिए ल’ड़ना सिखाया गया और एक मुखर स्वभाव वाले नेतृत्व बनने की सीख मिली।
कंगना बचपन से ही एक डॉक्टर बनना चाहती थीं। एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने बताया था कि जब वो अपना ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट दे रही थीं, तो एक विशेष परिवार से आने के कारण उनके लिए एक को’टा आ’र’क्षित था लेकिन जब उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा तो उन्हें महसूस हुआ कि इस इंडस्ट्री में तो बिना किसी का’बि’लि’यत के भी स्टार किड्स के लिए ती’स प्रतिशत सीटें आ’र’क्षित है, और उन बच्चों की जगह कोई प्रतिभाशाली युवा भी नहीं ले सकता था।
अपने शुरूआती दिनों से ही एक कंगना काफी मु’खर रही हैं वो उन महिलाओं में से हैं जिन्होंने हमेशा समाज के लिए अपने आवाज को बुलंद किया है। ऐसे में महाराष्ट्र सरकार ने कंगना पर जिस तरीके से हम’ला किया है उसके बाद से ही उद्धव सरकार को क’टघ’ड़े में खड़ा कर दिया गया है। अब देखना बाकी होगा की बॉलीवुड की मणिकर्णिका और महाराष्ट्र सरकार के बा’च की ल’ड़ा’ई का अं’त कैसा होगा।
तुमने जो किया अच्छा किया 🙂#DeathOfDemocracy pic.twitter.com/TBZiYytSEw
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020