करोड़ों की संपत्ति और महंगी गाड़ियों की मालकिन हैं कंगना रनौत, इतने करोड़ है सालाना कमाई

कंगना रनौत को बॉलीवुड की क्वीन भी कहा जाता है। महज 15 साल के करियर में कंगना ने राष्ट्रीय पुरस्कार समेत कई प्रतिष्ठित फिल्म सम्मान अपने नाम किये हैं। कंगना रनौत को भारत सरकार ने पद्मश्री से भी सम्मानिक किया है। क्या आप जानते हैं कंगना रनौत कुल कितनी संपत्ति की मालकिन हैं?

आइए डालते हैं एक नजर:

कंगना रनौत की ज्यादातर कमाई फिल्म और ब्रांड एंडोर्समेंट से ही होती है। उनका अपना क्लोदिंग लाइन भी है जिसका नाम है- Vero Moda.

फिल्मी हस्तियों की कमाई और संपत्ति का आंकड़ा रखने वाली वेबसाइट caknowledge.com और अन्य मीडिया रि’पो’र्ट्स के मुताबिक कंगना रनौत की कुल संपत्ति 13 मिलियन डॉलर यानि करीब 96 करोड़ रुपए है।

कंगना रनौत की सालाना कमाई करीब 7.5 करोड़ रुपए बताई जाती है। कंगना अभिनेत्री के साथ ही फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं।कंगना रनौत एक फिल्म करने के 11 करोड़ रुपए चा’र्ज करती हैं।ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए कंगना रनौत 1-1.5 करोड़ रुपए मेहनताना लेती हैं।पिछले कुछ सालों में कंगना के नेटवर्थ में करीब 37 प्रतिशत का उछाल आया है।

रियल इस्टेट में कंगना

कंगना बॉलीवुड के उन लोगों में से एक हैं जो सबसे ज्यादा इनकम टैक्स भरते हैं। कंगना की प्रॉपर्टी में रियल इस्टेट भी शामिल है. कंगना ने यहां भी बड़ा निवेश किया हुआ है।कंगना रनौत ने रियल स्टेट में काफी पैसे इंवेस्ट किये हैं। मुंबई में उनका शानदार रेसीडेंस और प्रोडक्शन हाउस है।

हिमाचल के मनाली में भी कंगना रनौत की काफी आलीशान प्रॉपर्टी है। हिमाचल प्रदेश के मनाली में रहने वाली कंगना रनौत ने अपने लिए एक आलीशान हवेली खरीदी थी जिसकी कीमत 20 करोड़ रूपये है। इतना ही कंगना के पास ऑर्गेनिक फॉर्म भी हैं और वो सोशल एक्टिविटी में भी हिस्सा लेती है।

शौकीन कंगना

कंगना को बड़ी और फेमस ब्रांड की गाड़ियों का एक बेहतरीन कलेक्शन है। सीए नॉलेज वेबसाइट की रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि कंगना के पास एक बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज और एक मर्सिडीज बेंज GLE SUV है।

गाड़ियों की बात करें तो कंगना रनौत के पास बीएमडब्लू 7 सीरीज औऱ मर्सिडीज बेंज जीएलई एसयूवी है। बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज की कीमत 1.35 करोड़ रुपए और मर्सिडीज बेंज GLE SUV की कीमत 73 लाख रुपए से भारत में शुरू होती है। कंगना के पास इसके अलावा भी कई गाड़ियां है।