कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार के 14 ठिकानों पर CBI की छा’पेमा’री

केंद्रीय अ’न्‍वेषण ब्‍यूरो यानी सी’बी’आ’ई की टीम ने सोमवार को कर्नाटक (Karnataka) के कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमा’र (DK Shivakumar) के कई ठि’कानों पर छा’पेमा’री की है. भ्रष्‍’टा’चार के एक मा’मले में सी’बी’आ’ई (CBI) डीके शिवकुमा’र के कर्नाटक और मुंबई समेत अन्‍य स्‍थानों पर मौजूद ठि’कानों पर छा’पेमा’री कर रही है.

बताया जा रहा है सी’बी’आ’ई की टीमें बेंगलुरु में डीके शिवकुमा’र और उसके भाई सांसद डीके सुरेश से जुड़ी 15 इमा’रतों पर छा’पेमा’री कर रही हैं. इनमें डोडालाहल्‍ली, कनकपुरा और सदाशिव नगर में स्थित उनके पुराने घरों पर भी की जा रही छा’पेमा’री शामिल है.

जानकारी के अनुसार प्र’वर्तन निदेशालय की ओर से इन’कम टैक्स विभाग में टै’क्स चो’री के आ’रोपों के आधार पर एक म’नी लॉ’न्ड्रिं’ग के’स की जां’च कर रहा था. इस दौरान ईडी को कुछ जरूरी जानकारियां हाथ लगी थीं. ईडी ने यह जानकारी सी’बी’आ’ई को दी थीं. माना जा रहा है कि सी’बी’आ’ई इसी मा’मले में यह छा’पे मा’र रही है.

जानकारी के अनुसार सी’बी’आ’ई की ओर से डीके शिवकुमा’र और उनके भाई डीके सुरेश से जुड़ी इमा’रतों पर सोमवार सुबह 6 बजे से छा’पेमा’री की जा रही है. दोनों के अलावा उनके करीब इकबाल हुसैन के ठिकानों पर भी छा’पेमा’री चल रही है.

वहीं सोमवार सुबह से शुरू हुई डीके शिवकुमा’र के ठिकानों पर छा’पेमा’री की प्रक्रिया को कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने बदले की राजनीति क’रार दिया. उन्‍होंने बीजेपी पर बदले की राजनीति करने के आ’रोप लगाए हैं.

सिद्धारमैया ने ट्वीट कर कहा, ‘बीजेपी हमेशा बदले की राजनीति करने और लोगों को गु’मराह करने का प्रयास करती रही है. डीके शिवकुमा’र के घर पर सी’बी’आ’ई की छा’पेमा’री उपचुनावों की हमा’री तैयारियों पर अ’ड़ं’गा डालने के लिए की जा रही है. मैं इसकी क’ड़ी निं’दा करता हूं.’

क्या है मा’मला

साल 2017 में इन’कम टैक्स डिपार्टमेंट ने डीके शिवकुमा’र के कई ठि’कानों पर छा’पेमा’री की थी. दिल्ली में उनके करीबी के ठि’काने से करीब आठ करोड़ रुपये नकद भी मिले थे.

इसके बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने चा’र्ज’शीट दायर की. इस चा’र्ज’शीट के आधार पर ईडी ने शिवकुमा’र के खिला’फ मनी लॉ’न्ड्रिं’ग का मा’मला द’र्ज किया. इसके बाद शिवकुमा’र को’र्ट पहुंचे. तब को’र्ट से उन्हें राहत मिल गई थी. लेकिन को’र्ट से हार के बाद ई’डी ने उन्हें बेंगलुरू से दिल्ली पूछ’ताछ के लिए बुलाया और इसी दौरान ही उन्हें गि’रफ्तार कर लिया गया था.