भाजपा के व्हाट्स’एप्प ग्रुप में अश्ली’ल वीडियो शेयर करने पर बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री पर के’स दर्ज

राजस्थान में बीजेपी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री और पूर्व मुख्य सचेतक कालू लाल गुर्जर के मोबाइल से बीजेपी सहित विभिन्न ग्रुपों में अश्ली’ल वीडियो व्हाट्स’एप से भेजने से राजनी’तिक हल’कों में तह’लका मचा हुआ है।

कालू लाल गुर्जर के फोन नंबर 89493***** से विभिन्न ग्रुपों में अश्ली’ल वी’डियो भेजे गए। इस संबंध में मांडल पु’लिस था’ने में गुर्ज’र के खिला’फ मंगलवार को के’स द’र्ज किया गया है।

पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने कहा है कि उनसे मिलने कई लोग आते हैं उनमें से किसी ने उनके मोबाइल का दुरुप’योग कर उनकी राज’नीतिक छ’वि खरा’ब करने के लिए यह षड्यं’त्र किया है।

कालू लाल गुर्जर ने कहा कि ‘पिछले विधानसभा चुना’व में जिन लोगों ने उन्हें ह’राने में काम किया था वही लोग इस षड्यं’त्र में शा’मिल हो सकते हैं, क्योंकि उन्हें ड’र है कि आगा’मी विधा’नसभा चुनाव में मेरी साफ छ’वि के का’रण कई मुझे टिकट न मिल जाए’।

बीजेपी किसान मोर्चे के पूर्व जिला उपाध्यक्ष कमलेश सिंह गुढ़ा ने माण्डल पुलिस थाने पर पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर के खिला’फ मामला दर्ज’ करवा कर गुर्ज’र की मुश्कि’लें और बढ़ा दी हैं।

गुढ़ा ने बताया कि ‘ कालू लाल गुर्जर ने बीजेपी के ‘हम सब साथ साथ’ वाट़सएप ग्रुप में अपने फोन से महि’लाओं की अश्ली’ल क्लि’पिंग भेजी हैं। मैंने उनके खिला’फ मा’मला द’र्ज करवाया है’।

इन धा’राओं में के’स दर्ज:

मांडल थानाधिकारी राजेंद्र सिंह गोदारा ने कहा कि कमलेश सिंह की एफआ’ईआर पर पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर के खिला’फ आ’ईटी एक्ट की धा’रा 67 और 67- ए में मा’मला दर्ज किया गया है। पु’लिस का कहना है कि मा’मले की छा’नबी’न की जा रही है।

कौन हैं कालू लाल गुर्जर?:

बताया जा रहा है कि पार्टी में कालू लाल गुर्जर का कद काफी बड़ा रहा है। कालू लाल गुर्जर भीलवाड़ा जिले की मांडल विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 1990, 1993, 2003 और 2013 में चार बार विधायक चुने जा चुके हैं। इसके अलावा वो राज्य सरकार में दो बार मंत्री और एक बार सरकारी मुख्य सचेतक भी रहे हैं।