मध्यप्रदेश में अब Corona का संक्रमण ते’जी से फै’ल रहा है और लोग इससे हा’रते हुए दम तो’ड़ रहे हैं. अब राज्य के पूर्व मंत्री और वर्तमान में रैगांव से भारतीय जनता पार्टी के विधायक जुगल किशोर बागड़ी का सोमवार को कोरोना सं’क्रमण के चलते निध’न हो गया. वे काफी दिनों से सं’क्रमित थे और उनका लगातार इलाज चल रहा था. सोमवार को उनकी तबियत ज्यादा बिग’ड़ गई और बाद में उनका दम टू’ट गया.
जानकारी के अनुसार कोरोना सं’क्रमित मिलने के बाद जुगल किशोर को बिरला अस्पताल में गुरुवार रात को भर्ती करवाया गया था. डॉक्टरों से मिली जानकारी के अनुसार उनके फें’फड़ाें में 30 प्रतिशत सं’क्रमण था जो लगातार बढ़ता जा रहा था. बाद में शुक्रवार को उन्हें भोपाल के बंसल अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन यहां पर भी उनकी तबियत में कोई सुधार नहीं हुआ. जिसके बाद उन्हें चिरायु अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर उनका निध’न हो गया.
Former Madhya Pradesh minister and BJP MLA from Raigaon, Jugal Kishore Bagri dies of COVID-19
— ANI (@ANI) May 10, 2021
सीएम और पूर्व मुख्यमंत्री ने जताया दुख
जुगल किशोर के निध’न की खबर मिलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि रैगांव विधानसभा से विधायक और पूर्व मंत्री जुगल किशोर बागरी के निध’न का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दे और परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करे.
वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता और रेगांव से विधायक साथी जुगल किशोर जी के निध’न की दुखद सूचना मिली. मैं उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे.
वहीं सोमवार को जबलपुर में सीएम चौहान ने ब्लैक फंगस और आगामी कोरोना की थर्डवेव पर भी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इसे लेकर विशेषज्ञों की कमेटी बना दी गई है जो इस पर मंथन कर रही है. क्योंकि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए घातक है इस लिहाज से कमेटी इन तमाम बिंदुओं पर ध्यान रखकर काम कर रही है.