बॉलीवुड के दो दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर और इरफान खान का नि’धन हो गया. दोनों के निधन पर देश-दुनिया से खूब रिएक्शन आए. अब डब्ल्यूडब्ल्यूई स्टार जॉन सीना ने भी दोनों के नि’धन पर दु;ख जताया है.
उन्होंने दोनों ऋषि कपूर और इरफान खान की तस्वीरों को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट से पोस्ट किया है. जॉन सीना ने हालाकि, इनकी तस्वीरों पर कोई कैप्शन नहीं लिखा है. डब्ल्यूडब्ल्यूई स्टार द्वारा शेयर किए गए फोटो पर फैन्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं.
View this post on Instagram
जॉन सीना द्वारा शेयर की गई यह तस्वीर बताती है कि उन्हें भी ऋषि कपूर और इरफान खान के नि’धन का उतना ही दुख है जितना किसी भारतीय फैन्स को है. यह पहली बार नहीं है कि जॉन सीना ने किसी भारतीय की तस्वीर शेयर की हो. उन्होंने बीते दिनों बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट रहे आसिम रियाज की भी तस्वीर शेयर कर शुभकामनाएं दी थीं.
बता दें कि करीब दो साल से ल्यूकेमिया (रक्त का कैं’सर) से जंग लड़ रहे ऋषि कपूर को तबीयत बि’गड़ने के बाद बुधवार को एच. एन. रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां अगले दिन सुबह पौन नौ बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. ऋषि कपूर का निधन 30 अप्रैल को हुआ था. वहीं इरफान खान का 29 अप्रैल को नि’धन हुआ. बता दें कि साल 2018 में इरफान खान को पता चला था कि वह न्यूरोएं’डोक्राइन ट्यूम’र से पी’ड़ित हैं.
View this post on Instagram
इस बीमारी के इलाज के लिए इरफान खान लंदन भी गए थे और करीब साल भर इलाज कराने के बाद वह वापस भारत लौटे. एक्टर इरफान खान अपने इलाज के कारण काफी दिनों तक बॉलीवुड से भी दूर रहे थे.
हालांकि, लंदन से स्वस्थ होकर लौटने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में वापसी की और अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग भी की थी. इरफान खान को बीते दिन वर्सोवा के कब्रिस्तान में दफनाया गया. लॉकडाउन के कारण उनकी अंतिम विदाई में केवल 20 लोग ही शामिल हो पाए.