इस राज्य की विधानसभा में नमाज़ के लिए कमरा हुआ आवंटित तो BJP ने भी कर डाली ये मांग

झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) की नई बिल्डिंग में स्पीकर ने नमाज अदा करने के लिए एक कमरा आवंटित किया है. विधानसभा सचिवालय के मुताबिक 2 सितंबर को एक आदेश के तहत मु’स्लिम विधायकों के लिए कमरा संख्या TW 348 आवंटित किया गया है, ताकि वे वहां नमाज पढ़ सकें.

विधानसभा अध्यक्ष के आदेश से उपसचिव नवीन कुमार ने यह आदेश जारी किया है. बीजेपी ने इसकी आड़ में विधान सभा अध्यक्ष से विधानसभा परिसर में ही स्थान आवंटित करने की मांग की है, ताकि वहां हनुमान मंदिर बनाया जा सके.

सीपी सिंह ने रखी मंदिर बनाने की मांग

बीजेपी के सीनियर नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि लोकतंत्र के मंदिर को लोकतंत्र का मंदिर ही रहने देना चाहिए। अगल से नमाज अदा करने के लिए कमरे का अलॉटमेंट गलत है।

हम इस फैसले के खि’लाफ हैं। वहीं, बीजेपी के रांची से विधायक सीपी सिंह ने बहुसंख्यक विधायकों की भावना का ख्याल रखते हुए मंदिर निर्माण की मांग कर डा’ली। उन्होंने कहा कि कि इ’बादत करने का सबको अधिकार है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि इसके लिए विधानसभा में ऐसी व्यवस्था की गई है।

बता दें कि फिलहाल जेएमएम नेता रवींद्र नाथ महतो झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष हैं. इस बीच विधानसभा का मानसून सत्र कल (शुक्रवार, 3 सितंबर) से शुरू हो गया लेकिन विपक्षी बीजेपी के  सदस्यों ने जो’रदार हं’गामा किया, जिस वजह से सदन की कार्यवाही नहीं चल सकी.