अफ’गानिस्तान पर ता’लि’बान के क’ब्जे के बाद जहां एक तरफ विश्व स्तर पर इसकी निंदा हो रही है। सोशल मीडिया पर लगातार इस हरकत पर चर्चा हो रही है। वहीं देश के कुछ लोग ता’लि’बान के इस कदम पर उन्हें बधाई देते और उनके लिए खुश होते नजर आ रहे हैं। AIMPLB के एक प्रवक्ता ने इस बीच ता’लि’बान का खुलकर समर्थन किया। ऐसे में बॉलीवुड गीतकार जावेद अख्तर ने इस पर रिएक्ट किया है।
जावेद अख्तर कहते हैं कि वह इस बात से काफी हैरान हैं। उन्होंने एक ट्वीट किया जिसमें जावेद अख्तर ने AIMPLB के प्रवक्ता की घोर नंदा की। उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा- ‘यह बहुत चौंकाने वाली बात है कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य बर्बर ता’लि’बानों द्वारा किए गए अ’फ’गानि’स्तान पर क’ब्जे से बेहद खुश हैं और अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। हालांकि बोर्ड ने इन सबसे दूरियां बनाई हुई हैं, लेकिन इतना ही काफी नहीं है। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को अपना पॉइंट ऑफ व्यू स्पष्ट शब्दों में रखना चाहिए। हम इंतजार कर रहे हैं।’
बता दें, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना सज्जाद नोमानी खुलकर ता’लि’बान की तारीफ करते नजर आए हैं जिसके चलते उनकी काफी आलोचना हो रही है। उन्होंने कहा है कि, ‘एक बार फिर यह साबित हुआ है, बिना हथियारों के एक निहत्थी कौम ने सबसे मजबूत फौजों को हराया है।
It is shocking that two members of Muslim personal law board have express their extreme happiness at the take over of AFG by the Barbarian Talibans Although the board has distanced it self but it is not enough.MSLB must give their POV in the most unambiguous words.we are waiting
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) August 24, 2021
काबुल के शाही महल में वे दाखिल हुए। उनके इस अंदाज को पूरी दुनिया ने देखा। वो बिना किसी गुरूर और घमं’ड के आगे बढ़े। वे नौजवान काबुल की सरजमीं को चूम रहे थे। आपको ये जीत मुबारक हो। आपके इस कदम को, इस जज्बे को ये हिंदी मुसलमान सलाम करता है। आपका हौंसला कमाल का है।’
जावेद अख्तर बोले थे- ‘अमेरिका किस तरह की महाशक्ति है कि वह ता’लि’बान नामक इन बर्बर लोगों को ख’त्म नहीं कर सका? यह कैसी दुनिया है जिसने अफगानी महिलाओं को इन क’ट्टरपं’थियों की दया के वश में छो’ड़ दिया है? उन सभी पश्चिमी देशों पर श’र्म आती है जो मानवाधिकारों के रक्षक होने का दा’वा करते हैं।’