गुब्बारे बेचने वाली लड़की रातों रात बनी स्टार, ख़ूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस को दे रही कड़ी टक्कर….

सोशल मीडिया है तो कुछ भी संभव है. इतनी ताकत है सोशल मीडिया में कि वो रंक से लोगों को राजा बना देता है. महज कुछ ही देर में यहां पर लोग पूरी दुनिया में मशहूर हो जाते हैं.एक बार फिर से ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है.

केरल की एक लड़की की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगी है. दरअसल पूरा मामला ये है कि केरल की रहने वालीं किस्बू गुब्बारे बेचा करती थीं. उन पर अर्जुन कृष्णन नाम के एक फोटोग्राफर की नजर पड़ी और उन्होंने किस्बू की कुछ तस्वीरें क्लिक कर लीं. अर्जुन ने जो तस्वीरें क्लिक कीं उसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया.


किस्बू की सादगी इस तस्वीर में साफ तौर पर झलक रही थी, यही वजह है कि तस्वीर वायरल होने में ज्यादा समय नहीं लगा.एक इंटरव्यू में अर्जुन कृष्णन ने बताया कि उन्होंने अंडालूर कावु उत्सव में 17 जनवरी को किस्बू को गुब्बापे बेचते हुए देखा था. उसकी खूबसूरती और सादगी ने उन्हें इतना प्रभावित किया कि उसकी फोटो खींच ली.

उन्होंने ये भी बताया कि तस्वीरों को क्लिक करने के बाद उन्होंने किस्बू और उनकी मां को भी दिखाया. उसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की. जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई.


किस्बू की फोटो जैसे ही वायरल हुई मेकअप आर्टिस्ट रेम्या प्रजुल ने उनसे संपर्क किया और किस्बू के मोकओवर की बात कर डाली.अब सोशल मीडिया पर किस्बू के मेकओवर की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें वो बला की खूबसूरत और एकदम अलग लग रही हैं.

इस फोटोशूट में किस्बू ने पारंपरिक कसावु साड़ी पहन रखी है, और सोने के गहनों से लदी हुई हैं.वहीं किस्बू की तस्वीरों को देख फैंस उनकी खूबसूरती के कसीदे पढ़ रहे हैं.