जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आ’तंकी हम’ला, हेड कॉन्स्टेबल मोहम्मद अमीन शही’द

देश एक तरफ जहां को’रोना वाय’रस के संक’ट से गुजर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर में लगातार आ’तंकी हम’ले सामने आ रहे हैं. अब आ’तंकियों के हम’ले में पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल शही’द हो गए.

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को सुर’क्षाबलों पर आतं’कियों ने ह’मला कर दिया. घटना में पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल शही’द हो गए. आ’तंकियों ने दक्षिण कश्मीर के जिले में फ्रीसल में मुख्य चौक पर पुलिस और सीआरपीएफ पर गो’लियां बरसा’ईं.

अधिकारियों के मुताबिक आं’तकियों की ओर से की गई गो’लीबारी में हेड कॉन्स्टेबल मोहम्मद अमीन घा’यल हो गए. जिसके बाद घा’यल पुलि’सकर्मी को अस्पता’ल में ले जाया गया. अस्पताल में कॉन्स्टेबल को मृ’त घोषित कर दिया गया. वहीं जम्मू कश्मीर पुलिस ने शही’द हेड कॉन्स्टेबल मोहम्मद अमीन को श्रद्धांजलि दी है.

आ’तंकी ठिकाने को कब्जे में लिया

जम्मू कश्मीर में तैनात सुरक्षाकर्मियों को एक बड़ी कामयाबी मिली है. शनिवार को बडगाम पुलिस, 53 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ (सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स) की 153 बटालियन ने सर्च ऑ’परेशन के दौरान ल’श्कर-ए-तै’यबा के सहयोगी जहूर वानी समेत पांच आ’तंकियों को गिरफ्ता’र किया है.

जहूर वानी को अरिजल गांव से पकड़ा गया है. जहूर वानी से पूछताछ के बाद सुरक्षाकर्मियों ने आ’तंकियों के एक ठिका’ने को भी अपने कब्जे में लिया है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुरंग में मिले सामानों को देखकर लगता है कि आ’तंकी कई दिनों से यहां रुके थे। यह सु’रंग जहूर वानी के घर से करीब 500 मीटर दूर है।

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान वानी के चार और सहयोगियों को पकड़ा है। सभी अरिजल खानसैब कस्बे के रहने वाले हैं। ये सभी लश्कर के आ’तंकियों को लॉ’जिस्टिक और ट्रां’सपोर्ट मुहैया कराते थे। यह ग्रुप पिछले कुछ महीनों से इस इलाके में एक्टिव था।