जामा मस्जिद के प्रवक्ता अमानुल्ला की को’रोना से मौ’त, शाही इमाम ने की ये गुज़ारिश

दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी के पीआरओ की को’रोना वा’यरस से मौ’त हो गई है। बुखारी के पीआरओ अमानतुल्ला बीती रात कोरोना से जं’ग हार गए। उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भ’र्ती कराया गया था।

शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी के करीबी अमानतुल्ला के अंदर पिछले हफ्ते कोरो’ना वाय’रस के लक्ष’ण पाए गए थे। इसके बाद अमानतुल्ला को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भ’र्ती कराया गया। लेकिन वो कोरो’ना को नहीं हरा सके और मंगलवार देर रात उनकी मौ’त हो गई।

गौरतलब है कि जामा मस्जिद से जुड़े कर्मचारी की मौ’त चिंता का विषय है क्योंकि सरकार के आदेश के बाद बीते 8 जून से जामा मस्जिद भी खोल दी गई है जहां लोग नमाज अदा कर रहे हैं। ऐसे में जहां पूरी दिल्ली कोरोना वायरस की गंभीर स्थिति में पहुंच गई है वहां दिल्ली के सबसे बड़े धा’र्मिक स्थल से जुड़ा कोरोना का यह मामला काफी चिं’ता’जनक है।

इमाम बुखारी भी हाला’त पर सक्रिय हैं, उन्होंने खुद लोगों से अपील करने के साथ राय भी मांगी है कि कुछ समय के लिए मस्जिद को बंद रखा जाए ताकि कोरोना संक्र’मण के खत’रे को कम किया जा सके।

ता दें कि कोरोना लॉकडाउन का पांचवा चरण चल रहा है, लेकिन इस दौरान तमाम किस्म की छूट भी गई हैं। केंद्र सरकार ने धार्मिक स्थलों को खोलने की भी छूट दी थी, जिसके बाद दिल्ली सरकार ने सभी धार्मिक स्थल खोलने की परमिशन दे दी। आठ जून से दिल्ली के तमाम मंदिर-मस्जिद पूजा-नमाज के लिए खोल दिये हैं, लेकिन इस बीच दिल्ली में कोरोना वा’यरस का संक्रमण भी तेजी से बढ़ रहा है

पुरानी दिल्‍ली की यह भव्‍य मस्जिद भारत की सबसे बड़ी मस्जिद है इसके प्रांगण में 25,000 श्रद्धालु तक समाहित हो सकते हैं। इसका निर्माण 1644 में शुरू हुआ था और मुगल सम्राट शाहजहां जिन्‍होंने ताजमहल और लालकिला बनाया था उनकी अंतिम बेहद खर्चीली वास्‍तुकला की बानगी थी।