सीरियल ”श्री गणेश” फेम टीवी एक्टर जागेश मुकाती का नि’धन

मुंबई: मनोरंजन जगत से एक और बु’री ख़बर आयी है। टीवी एक्टर जागेश मुकाती का नि’धन हो गया है। 47 वर्षीय जागेश के नि’धन की ख़बर टीवी इंडस्ट्री में शो’क की लहर छा गयी है। उन्हें याद करके श्रद्धां’जलि दी जा रही है। टीवी अभिनेता जागेश मुकाती का निध’न हो गया है। उन्‍हें लोकप्रिय धारावाहिकों अमिता का अमित और श्री गणेश में काम के लिए जाना जाता है। रिपोर्ट के अनुसार, जगेश को मुंबई के एक अस्पताल में भ’र्ती कराया गया था और उन्हें सांस लेने में परेशानी की शिका’यत थी।

ऑक्सीजन का स्तर लगातार नीचे जा रहा था। इसलिए उन्हें आईसीयू में भ’र्ती कराया गया और आखिरकार उन्हें वेंटि’लेटर का सहारा लेना पड़ा। जागेश ने 10 जून को लगभग 3-3.15 बजे अस्पताल में अंति’म सांस ली। बुधवार शाम को ही परिवार द्वारा उनका अं’तिम संस्कार कर दिया गया। जागेश ने कई गुजराती नाटकों के अलावा टीवी और फ़िल्मों में भी काम किया। श्रीगणेश, अमिता का अमित, हंसी तो फंसी और मन में वो नज़र आये थे।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की अंबिका रंजनकर ने जागेश मुकाती की मृत्यु पर शो’क व्यक्त किया। इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में उन्‍होंने लिखा, ‘दयालु, सहायक और हास्‍य के धनी… बहुत जल्द चले गए… आपकी आत्मा सद्गति प्राप्त करे, जगेश मित्र आपकी बहुत याद आएगी’

मराठी अभिनेता और जागेश के दोस्त अभिषेक भालेराव ने ट्वीट किया, ‘RIP अभिनेता जागेश मुकाती की आत्‍मा को भगवान शांति प्रदान करें। 81 साल की मां और परिवार के बाकी सदस्यों को भगवान शक्ति प्रदान करें।’

आर्टिस्ट के संगठन CINTAA ने भी जगेश मुकाती के निधन पर अपना दुख व्यक्त किया और आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया, ‘#CINTAA ने जगेश मुकाती के निध’न पर सबसे गहरी संवेदना व्‍यक्‍त की है।’

जागेश मुकाती की मृ’त्यु के कारण के बारे में कोई ज्‍यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि, रिपोर्टों में दावा किया गया है कि अस्पताल में भ’र्ती होने से पहले उनका को’रोनो वायरस टेस्‍ट नका’रात्मक आया था। उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें आईसीयू में भी शिफ्ट किया गया था।