अगर खाने-पीने के ठेले और खोमचे के आसपास गंदगी दिख जाए तो आपका स्वाद किरकिरा होना स्वाभाविक है. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को कोई अगर देख ले तो हो सकता है कि वह दोबारा किसी ठेले पर खाने ही ना जाए.
सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है जिसके साथ दावा ये है कि खाने-पीने की चीजें बेचने वाला एक मुस्लिम ठेले वाला पीने के पानी में अपना पेशाब मिलाते हुए पकड़ा गया है.
वीडियो में सड़क पर एक ठेले वाले को देखा जा सकता है जो कुकिंग में इस्तेमाल होने वाला एप्रोन पहने हुए है. नजर आता है कि ठेले वाला एप्रोन के निचले हिस्से के अंदर से एक मग निकालता है, उसे ठेले पर रखी बाल्टी में डालता है और फिर थोड़ा पानी निकाल कर सड़क पर फेंक देता है.
दावे में लिखा है कि पहले ठेले वाले ने मग में पेशाब की, थोड़े पेशाब को पीने वाले पानी में डाला और थोड़ा बाहर फेंक दिया ताकि ग्राहकों को पता न चल सके. साथ में यह भी लिखा है कि अब बाहर खाने पीने के शौकीन लोग इन ‘जिहा’दियों’ का क्या करेंगे.
पहले जग में पेशाब किया और वह पेशाब पीने वाले पानी में आधा डाला और आधा बाहर फेंक दिया ताकि ग्राहक को भी पता ना चले
बाहर खाने पीने के शौकीन लोगों इन जिहादियों का क्या करोगे😡😡 pic.twitter.com/iZtNa30r2C— Dhiren Patel (@DhirenP62709050) August 18, 2021
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रा’मक है. इतनी बात सच है कि गुवाहाटी के इस ठेले वाले को ठेले पर इस्तेमाल होने वाले मग में पेशा’ब करने के आ’रोप में पुलिस ने हिरासत में लिया है लेकिन ये व्यक्ति मुस्लिम नहीं बल्कि हिंदू है.
सां’प्रदा’यिक दावे के साथ इस वीडियो को ट्विटर और फेसबुक पर कई लोग शेयर कर चुके हैं. वीडियो के साथ किए गए गलत दावे के जरिए मुस्लिम समुदाय पर निशा’ना साधा जा रहा है.
कैसे पता की सच्चाई?
पहले जग में पेशाब किया और वह पेशाब पीने वाले पानी में आधा डाला और आधा बाहर फेंक दिया ताकि ग्राहक को भी पता ना चले
बाहर खाने पीने के शौकीन लोगों इन हरामियो का क्या करोगे😡😡 pic.twitter.com/EVgD75mFif— पवन सक्सेना (@RealPawanSaxena) August 18, 2021
कुछ कीवर्ड की मदद से खोजने पर हमें इस वीडियो को लेकर “गुवाहाटी प्लस” न्यूज़ वेबसाइट की एक खबर मिली जो 19 अगस्त को प्रकाशित हुई थी. खबर में बताया गया था कि इस वीडियो के वायरल हो जाने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गु’स्सा फूट पड़ा. इसके बाद गुवाहाटी पुलिस हर’कत में आई और ठेले वाले को हिरा’सत में ले लिया.
एक वीडियो वायरल है जिसमें एक ठेलेवाला जग में पेशाब कर बर्तन में डालते हुए दिखता है. इसके साथ दावा किया जा रहा है कि ये शख्स मुस्लिम समुदाय से है. ये दावा ग़लत है. शख्स हिन्दू समुदाय का है जिसे गुवाहाटी पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है. | @HereisKinjal https://t.co/VVfAFQABMW
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) August 23, 2021
“टाइम 8” नाम की एक वेबसाइट की खबर में बताया गया है कि ठेले वाले का नाम अक्रुल सहानी है जो गुवाहाटी के भूतनाथ इलाके का रहने वाला है और ठेले पर सत्तू बेचता है. खबर के अनुसार व्यक्ति की उम्र 60 साल है. ये वीडियो सात-आठ दिन पहले का है और गुवाहाटी के भरालुमुख इलाके का है.
जानकारी पुख्ता करने के लिए हमने भरालुमुख पुलिस स्टेशन में संपर्क किया. पुलिस स्टेशन के ऑफिस इंचार्ज ज्योति लहाना ने हमें बताया के ये दावा झूठ है कि आ’रोपी ठेले वाला मुस्लिम है. ज्योति का कहना था कि इस ठेले वाले का नाम “अक्रूल सहानी” है और वो बिहार का रहने वाला है. ज्योति के अनुसार अक्रुल सहानी हिंदू है, ना कि मुस्लिम.
किसने बनाया ये वीडियो?
पड़ताल में हमें यह भी पता चला कि ये वीडियो तब वायरल हुआ जब गुवाहाटी के ही रहने वाले “अमर ज्योति बोर्दोलोई” नाम के एक व्यक्ति ने इसे फेसबुक पर 14 अगस्त को पोस्ट किया और लोगों से ऐसे ठेले वालों से सावधान रहने को कहा.
अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने अमर ज्योति से भी संपर्क साधा. अमर के मुताबिक, यह वीडियो उन्होंने अपने मोबाइल से बनाया था. अमर ने हमें बताया कि ये सच है कि वीडियो में दिख रहे ठेले वाले ने पहले मग में पेशाब की और फिर उसी मग को पानी से भरी बाल्टी में मिला दिया.
अमर का कहना था कि वो इससे पहले भी ठेले वाले को इस तरह की हरकत करते देख चुके थे और उन्होंने उसे ऐसा करने से मना भी किया था. लेकिन जब ठेले वाला नहीं माना तो एक दिन उन्होंने इसका वीडियो बना लिया और फेसबुक पर डाल दिया. ऐसी हरकत इस ठेले वाला ने क्यों की, इसका जवाब अमर ने दिया कि शायद ठेले वाला ऐसा समय बचाने के लिए करता था.
खलील भाई की दुकान पर हर जाति धर्म के लोग मिल कर भाईचारे के साथ बिरयानी खाया करते थे..
पर उनको शिकायत थी कि खलील भाई बिरयानी में नमक ज्यादा डालते है..
एक दिन किसी ने वीडियो बना कर सेकुलर लोगों को बता दिया बिरयानी में ज्यादा नमक की वजह..
असल मे खलील भाई बिरयानी में पेशाब करते थे.. pic.twitter.com/C45l7I8e17— हम लोग We The People (@humlogindia) August 20, 2021
यहां पर हमारी तफ्तीश में ये बात साबित हो जाती है कि वीडियो को सां’प्रदा’यिक दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. वीडियो में दिख रहे ठेले वाले को गंदगी करने के मामले में गुवाहाटी पुलिस ने पकड़ा जरूर है लेकिन उसके मुस्लिम होने को दावा गल’त है.