जैकलीन फर्नांडिस सलमान खान की जिम की फोटो शेयर कर लिखा ये

सलमान खान  इन दिनों लॉकडाउन  के कारण अपने पनवेल वाले फार्महाउस पर फंसे हुए हैं. एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस और सलमान खान की दोस्त भी उन्हीं के साथ उनके फार्महाउस पर मौजूद हैं.

बीते दिनों जैकलीन फर्नांडिस ने सलमान खान की एक्सरसाइज करते हुए फोटो खिंची थी, जिसे सलमान खान ने पोस्ट किया था. और साथ ही कैप्शन में लिखा था कि जैकी चोरी चोरी चुपके चुपके फोटो खींचती हुई पकड़ी गई. इसके बाद भी उन्होंने एक और फोटो खींची, जो वह खुद पोस्ट करेंगी.

जैकलीन फर्नांडिस ने इंस्टाग्राम पर शुक्रवार को सलमान खान की वह तस्वीर पोस्ट कर दी है. इस फोटो में वो कसरत करते नजर आ रहे हैं.

जैकलीन फर्नांडिस ने इसके कैप्शन में लिखा:  “गिफ्ट या बहुत मेहनत की ?? मुझे लगता है कि वह हर रोज के अपने पद के लिए आभार और सम्मान व्यक्त करते हैं, जो सलमान खान  के ने उन्हें दिया है. और भी बहुत कुछ आने के लिए है. सुरक्षित रहें.”

 

View this post on Instagram

 

Jacky got caught taking a pic chori chori Chupke chupke… she took one more after that which she will post on her own! @jacquelinef143

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

जैकलीन फर्नांडिस द्वारा शेयर किए सलमान खान की फोटो पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं. हाल ही में जैकलीन फर्नांडिस और सलमान खान का एक वीडियो भी वायरल हुआ था.

इस वीडियो में एक्टर जैकलीन को अपने सुपरहिट सॉन्ग ‘टन टना टन टन टन टारा’ पर डांस सिखाते नजर आ रहे थे. हालांकि, जैकी और सलमान का यह वीडियो काफी पुराना था, लेकिन लॉकडाउन के बीच यह खूब वायरल भी हुआ था.