बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर इरफान खान अब हमारे बीच में नहीं रहे। लेकिन अपने दमदार अभिनय के बूते फिल्मों में जान फूंक देने वाला ये शानदार अभिनेता किसी पहचान का मोहताज नहीं है। इरफान का कद बॉलीवुड में कितना ऊंचा था ये बात किसी को बताने की जरूरत नहीं है।
सवालों के जवाब नहीं दे पाए थे किंग खान
अक्सर शांत रहने वाले इरफान खान कम ही अवार्ड फंक्शन अटेंड किया करते थे। लेकिन साल 2015 में फिल्मफेय अवार्ड शो के दौरान वो बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान से भिड़ गए थे। जिसके बाद शाहरुख उनके सवालों का जवाब ही नहीं दे पाए।
दरअसल फिल्मफेयर 2015 को शाहरुख खान होस्ट कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने स्टेज से अपनी फिल्मों सहित सारी उन फिल्मों का नाम लिया जो बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा बिजनेस करती हैं। इस दौरान इरफान को ये बात नागवारा गुजरी और वो अपनी चेयर से उठ कर शाहरुख खान से भिड़ गए।
इरफ़ान ने कहा था: ‘ये क्या तरीका है?’
इरफान ने कहा ये क्या तरीका है आपने अपनी तरह की फिल्मों का नाम लिया और हम जो काम करते हैं उसका क्या मेरी फिल्म लंच बॉक्स एक शानदार फिल्म थी उसका क्या। इरफान के ये सवाल सुनकर शाहरुख ने उन्हें स्टेज पर आमंत्रित किया।
इसके बाद स्टेज पर पहुंच कर इरफान एक बार फिर नाराज हो गए। उन्होंने शाहरुख से कहा, मैं स्टेज पर भी आ गया और आपने मुझे इंट्रोड्यूज भी नहीं किया।
किंग खान की हो गई थी बोलती बंद
इसके बाद शाहरुख एक बार फिर चुप हो गए और उन्होंने इरफान से माफी मांगी की और कहा ऐसी बात नहीं है। आपकी फिल्में भी बहुत अच्छी होती हैं, मैंने लाइफ ऑफ पाई और लाइफ इन अ मेट्रो देखी है ये बहुत अच्छी फिल्में हैं।
इसके बाद इरफान ने कहा कि मैं सिर्फ यहां स्टेज पर ये दिखाने आया था कि हम भी आप लोगों की तरह कमर्शियल फिल्मों वाली एक्टिंग कर लेते हैं। इसके बाद इरफान ने मजाकिया अंदाज में हंसते हुए कहा कि हम भी आपकी तरह फिल्में कर सकते हैं जिसमें मेहनत कम और पैसा ज्यादा होता है।
https://youtu.be/wJ1FZ4Y2yaA
जिसके बाद दोनों अभिनेता हंसते दिखाई दिए और शो का माहौल हल्का हुआ। इरफान के इस मजाक ने उस वक्त फिल्मफेयर में बैठे सभी स्टार्स की पहले सांसे रोक दी थीं। हालाँकि, ऐसे ड्रामे फिल्मफेयर अवार्ड में लोगों का ध्यान खींचने के लिए ये सब पहले से फिक्स होता है.