बॉलीवुड कलाकार लगातार लॉकडाउन में गरीबों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले अभिनेता आमिर खान ज्यादा सुर्खियों में हैं। आमिर खान को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे वायरल हो रहे हैं।
एक वायरल वीडियो में लोगों ने इस बात की खुशी जताई और उन्हें शुक्रिया कहा कि अभिनेता ने लॉकडाउन में गरीबों को एक किलो आऐटे के साथ 15-15 हजार रू. बांटे।
इसके अलावा सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला वीडियो एप टिक टॉक पर मिस्टर खान का एक वीडियो और वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आमिर साधारण कपड़ों में भीड़ में भटकते नजर आ रहे हैं। कोई उन्हें पहचान नहीं रहा। वीडियो के साथ दावा है कि आमिर खान भेष बदलकर लॉकडाउन में लोगों की मदद कर रहे हैं।
बीते दिनों सोशल मीडिया पर खबर आई थी कि आमिर खान ने गरीबों को ट्रक भरकर आटे के एक-एक किलो के पैकेट भेजे, जिसके अंदर 15 हजार रुपये भी रखे हुए थे। हालांकि इस बात को लेकर उस समय कोई भी पुष्टि नहीं की गई थी। पर ये वीडियो और खबर, टिक-टॉक, फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप सभी जगह बहुत वायरल हुआ था। अब आमिर खान का एक और वीडियो चर्चा में है।
क्या है वायरल पोस्ट?
टिक टॉक पर वायरल इस वीडियो में आमिर खान नजर आ रहे हैं। वीडियो के ऊपर कैप्शन में लिखा है, गरीबों की मदद करने भेष बदलकर पहुंचे आमिर खान, गरीबों के मसीहा आमिर सर को दिल से सैल्यूट।
टिकटोक विडियो में दावा
टिक टॉक पर वायरल इस वीडियो में आमिर खान नजर आ रहे हैं। वीडियो के ऊपर कैप्शन में लिखा है, गरीबों की मदद करने भेष बदलकर पहुंचे आमिर खान, गरीबों के मसीहा आमिर सर को दिल से सैल्यूट।
हालांकि पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है कहीं कोई गाड़ी निकलने की छूट नहीं है। ऐसे में वीडियो में दिखने वाला भारी ट्रैफिक वीडियो की सत्यता पर शक पैदा करता है।
हालांकि पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है कहीं कोई गाड़ी निकलने की छूट नहीं है। ऐसे में वीडियो में दिखने वाला भारी ट्रैफिक वीडियो की सत्यता पर शक पैदा करता है।
19 अप्रैल को टिकटॉक नामक एप पर पोस्ट किया गया था। क्रेजी ट्रैवलर के नाम से समीर खान ने यह वीडियो पोस्ट किया था।
अब हम आपको टिक टॉक के वायरल इस वीडियो की कहानी सच्चाई बताते हैं। आमिर खान का ये वीडियो साल 2009 का है जब वो भेष बदलकर कोलकाता की सड़कों पर घूम रहे थे।
उन्होंने क्रिकेटर सौरभ गांगुली के साथ भी ये प्रैंक किया था कोई उन्हें पहचान नहीं पाया था। बाद में सब बहुत हंसे। हालांकि आमिर जनता के बीच सीखने और अपने किरदार में नेचुरल टच लाने के लिए ऐसा करते हैं।
बता दें कि आमिर खान ने अभी तक दान की गई एक भी चीज के बारे में सोशल मीडिया पर खुलासा नहीं किया है। उन्होंने हाल में परिवार के साथ घर में ही मूवी प्लान की फोटो शेयर की थी जो काफी पसंद की गई।
एक्टर के वर्क फ्रंट की बात करें वह जल्द ही फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में आमिर खान के साथ एक्ट्रेस करीना कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। आमिर खान की यह फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली है।