इरफ़ान खान की बीवी सुतापा का भावुक पोस्ट वायरल, ‘मैंने कुछ नहीं खोया, मैंने हासिल किया है.’

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) का बुधवार को निधन हुआ. इस खबर ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को सकते में डाल दिया. सभी कलाकार इरफान खान के नि’धन से दुख हैं, साथ ही एक्टर के परिवार के लिए भी दुआ कर रहे हैं.

इरफान खान के निधन की खबर पर भारत सहित दुनियाभर से शोक संदेश आए. अमिताभ बच्चन, आमिर खान, शाहरुख खान, सलमाम खान, अक्षय कुमार सहित कई कलाकारों ने उनके नि’धन पर दुख जताया और इसे बड़ी क्षति बताया. इरफान खान की पत्नी सुतापा सिकदार ने गुरुवार को पोस्ट लिखा, जिस पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं.

सुतापा सिकदार इरफान खान के निधन पर लिखा: “मैंने खोया नहीं मैंने हर तरह से हासिल किया है.” सुतापा सिकदार के इस पोस्ट से उनकी आत्मशक्ति का पता चलता है. उनके पोस्ट पर यूजर्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं.

बीते दिनों भी सुतापा सिकदार ने एक पोस्ट लिखा था, जिसमें उन्होंने इरफान खान को फाइटर बताया था. उन्होंने पोस्ट में लिखा था: ‘मेरा बेस्ट फ्रेंड और मेरा पार्टनल एक योद्धा है. वो हर मुसीबत से ग्रेस और खूबसूरती के साथ लड़ रहा है.”

बता दें कि साल 2018 में इरफान खान को पता चला था कि वह न्यूरोएंडो’क्राइन ट्यूम’र से पीड़ित हैं. इस बीमा’री के इलाज के लिए इरफान खान लंदन भी गए थे और करीब साल भर इलाज कराने के बाद वह वापस भारत लौटे. एक्टर इरफान खान अपने इलाज के कारण काफी दिनों तक बॉलीवुड से भी दूर रहे थे.

हालांकि, लंदन से स्वस्थ होकर लौटने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में वापसी की और अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग भी की थी. इरफान खान को बीते दिन वर्सोवा के कब्रिस्तान में दफनाया गया. लॉकडाउन के कारण उनकी अंतिम विदाई में केवल 20 लोग ही शामिल हो पाए.