इरफ़ान पठान ने ‘धर्म के ठेकेदारों’ पर साधा निशाना, वायरल विडियो ने जीता सबका दिल

जब से को’रोना वा’यरस की वजह से लॉकडाउन हुआ है, तब से टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव हो गए हैं.  को’रोना महामा’री के दौरान इरफान पठान ने अकसर सामाजिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी है.

इसके अलावा वो मजेदार वीडियो भी पोस्ट करते नजर आते हैं. इस बार इरफान ने कुछ ऐसा कहा है कि हर तरफ उनकी तारीफ हो रही है. यही नहीं उनका ये वीडियो काफी ज्यादा तादात में शेयर किया जा रहा है.

 

View this post on Instagram

 

Humanity above all #love #peace #knowledge

A post shared by Irfan Pathan (@irfanpathan_official) on

इरफान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के जरिए कहा है कि, “जब से दुनिया बनी है तब से धर्म के नाम पर धंधा हो रहा है, पर अफसोस की बात यह है कि अब तो समझदार भी अंधा हो रहा है, कुछ ही लोगों ने बनाया था धर्म को धंधा, अब तो यह धंधा भी गंदा हो रहा है, लड़ोगे तुम और फायदा उठाएगा कोई और, सुधर जाओ इंसानों, अब तो वक्त भी तुम्हारे पास कम हो रहा है.”

हाल में जब यूपी के मुरादाबाद जिले में को’रोना वा’यरस के संदिग्ध मरी’जों को क्वारेंटीइन करने के लिए पहुंची मेडिकल और पुलिस की टीम पर हम’ला हो गया था और इस हमले में डॉक्टर समेत 5 लोग घायल हो गए थे. हम’ले में पुलिस का वाहन और एम्बुलेंस को भी नुकसा’न पहुंचा था.  इस घटना पर भी इरफान पठान ने गुस्सा जाहिर करते हुए ट्वीट किया, और वा’रदात को शर्मनाक बताया था.

इससे पहले इरफान पठान ने को’रोना वा’यरस के खिला’फ अच्छा काम कर रहे केरल तारीफ की. इरफान ने ट्वीट किया, ‘फिलहाल को’रोना वा’यरस के खिला’फ लड़ाई में केरल शानदार काम कर रहा है. वहां 24 घंटे में सिर्फ एक व्यक्ति को’विड- 19 पॉजि’टिव पाया गया है. वे यकीनन अच्छा काम कर रहे हैं.