इरफ़ान खान क्रिकेटर बनना चाहते थे, लेकिन पास में नहीं थे 250 रूपये भी, फिर…

बॉलीवुड और हॉलीवुड के चर्चित अभिनेताओं में से एक इरफान खान का बुधवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में नि’धन हो गया। उन्होंने परिवारवालों के बीच आईसीयू में आखिरी सां’स ली। इरफान लंबे समय से इंडोक्रा’इन ट्यूम’र से जूझ रहे थे।

हाल ही में उन्हें कोलोन के इन्’फेक्शन के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया था। इरफान की मृ’त्यु के बाद लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धां’जलि दी है। इनमें कई क्रिकेटर भी शामिल हैं।

इरफान हमेशा से क्रिकेट की दुनिया में मशहूर रहे हैं। वे पिछले साल अंग्रेजी मीडियम फिल्म की शूटिंग के दौरान इंग्लैंड के लंदन में क्रिकेट मैच का मजा लेते देखे गए थे। फिल्मों के सेट्स पर भी उन्हें कई बार मैच खेलते देखा गया।

खास बात यह है कि इरफान कभी खुद भी क्रिकेटर बनना चाहते थे। यह उन्होंने खुद कबूल किया। एक अभिनेता बनने से पहले उनका सपना क्रिकेटर बनने का था। यूट्यूब के एक टॉक शो ‘सन ऑफ अबिश’ में उन्होंने अपने इस छिपे हुए सपने के बारे में जानकारी भी साझा की थी।

इरफान ने बताया था कि वे एक ऑलराउंडर थे। इरफान ने बताया था कि उन्हें बल्लेबाजी काफी पसंद थी, लेकिन कप्तान के कहने पर उन्हें गेंदबाजी करनी पड़ती थी और उन्हें विकेट मिल जाते थे।

इरफान ने बताया था कि वे उन्हें खेलने के लिए छिप के जाना पड़ता था, घर का माहौल भी ऐसा था कि बताना पड़ता था कि कहां जा रहे हैं। ऐसे में कभी क्रिकेट को करियर के तौर पर नहीं सोचा। जब मेरा सेलेक्शन हुआ, तो टीम को जयपुर से अजमेर जाना था। सभी को 200-250 रुपए अरेंज करने थे अपने लिए। मैं वो अरेंज नहीं कर पाया। उस दिन मुझे लगा कि मैं क्रिकेट आगे नहीं खेल सकता।

इरफान ने एक अखबार को इंटरव्यू में बताया था कि वे भारत में सचिन तेंदुलकर, कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी के फैन हैं। साथ ही पाकिस्तानी क्रिकेटर जहीर अब्बास और पूर्व कप्तान इमरान खान भी उनके पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक थे। इरफान ने कहा था कि उन्होंने क्रिकेट में भ्रष्टाचार सामने आने की वजह से खेल देखना ही छोड़ दिया था।