एक्टर इरफान खान की मौ’त ने सभी की आंखें नम कर दी है. इरफान के जाने से उनके बॉलीवुड समेत फैंस को गहरा झटका लगा है. इस दुख के समय में भी एक्टर का परिवार बहुत मजबूती से खड़ा है.
जहां एक ओर इरफान की पत्नी सुतपा सिकदर इस मुश्किल हालात में अपने बच्चों को ढांढस दे रही हैं वहीं उनके बेटे बाबिल खान भी मां और भाई को सपोर्ट कर रहे हैं.
View this post on Instagram
When you’re on diet for so long and then the shoot ends and you can have pani puri.
पापा को याद करते हुए बाबिल ने बजाय किसी इमोशनल पोस्ट के इरफान खान का एक मजेदार अनसीन वीडियो शेयर किया है. इसके साथ ही बाबिल ने कैप्शन में लिखा- ‘लंबे समय तक डायट पर रहने के बाद जब शूट खत्म होता है और आप पानी पूरी खा सकते हैं…’ इस वीडियो में इरफान खुश होकर पानी पूरी खाते नजर आ रहे हैं.
Paulo Coelho ने लिखा- आसमान में एक और सितारा जुड़ गया
बाबिल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कुछ और भी पोस्ट शेयर किए हैं. इसमें मुंबई पुलिस इरफान खान को मीम के जरिए श्रद्धांजलि दे रही है. एक और पोस्ट में महान लेखक Paulo Coelho ने इरफान को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- ‘आसमान में दूसरे सितारों के साथ एक सितारा और जुड़ गया.
A star joins other stars in the sky. Thank you for everything, Irrfan Khan
“Death is as sure for that which is born, as birth is for that which is dead. Therefore grieve not for what is inevitable.”
― Bhagavad Gita pic.twitter.com/WKaOlgf4bi— Paulo Coelho (@paulocoelho) April 30, 2020
हर चीज के लिए थैंक्यू यू इरफान खान.’ इसी के साथ उन्होंने गीता की पंक्तियां भी लिखा. ‘जन्म की तरह मृत्यु भी निश्चित है, जैसा कि मृ’त्यु जन्म के लिए. जो अनिवार्य है उसके लिए शोक मत करो.’
गौरतलब है कि 29 अप्रैल को इरफान खान ने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली. उन्हें कोलन इंफे’क्शन के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया था. इसके साथ ही इरफान खान का कैं’सर का इलाज भी चल रहा था.