दुनिया के हर माता-पिता का सपना होता है कि उनके बच्चे कद और पद में उनसे बहुत आगे निकल जाएं। माता-पिता ने भले ही अपने जीवन में बहुत ऊंचा मुकाम हासिल न किया हो, लेकिन वह चाहते हैं कि उनके बच्चे आगे बढ़ें। जब उनका सपना पूरा होता है तो मां-बाप का सिर गर्व से ऊंचा हो जाता है। अब इन दिनों एक इस तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। हाल ही में असम पुलिस चीफ जी पी सिंह ने अपनी बेटी के साथ एक वीडियो शेयर किया था। इस वह अपनी आईपीएस बेटी को सैल्यूट करते हुए दिख रहे हैं।
जीपी सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट से वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है कि मेरे पास शब्द नहीं हैं। बेटी आईपीएस ऐश्वर्या सिंह का सैल्यूट स्वीकार किया। उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस एकेडमी हैदराबाद से पास आउट किया। सिर्फ आठ सेकंड के इस वीडियो को अब तक करीब तीन लाख लोग देख चुके हैं, जबकि 10 हजार से अधिक लोगों ने इस लाइक किया है।
इस वायरल वीडियो में आईपीएस बेटी उन्हें सैल्यूट करती दिख रही हैं। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पिता और बेटी की लोग तारीफ कर रहे हैं। बेटी की सफलता को देखकर पिता का सिर गर्व से ऊंचा हो गया है। उन्होंने ने पासिंग आउट परेड की कुछ फोटोज को भी शेयर किया है।
सोशल मीडिया पर लोगों ने पिता और बेटी को बधाई दी है और इसे गर्व करने वाला पल बताया है। बेटी और पिता के इस खूबसूरत वीडियो को देखकर कई पुलिस अधिकारियों ने तारीफ की है। असम के स्पेशल डीजीपी हरदी सिंह ने लिखा, “क्या शानदार पल है! दिल को छू लेने वाला! रब राखा!
Words fail me. Received the salute from daughter @aishwarya_ips as she passed out of @svpnpahyd today. Picture courtesy @lrbishnoiips pic.twitter.com/aeHoj9msYG
— GP Singh (@gpsinghips) February 11, 2023
आईएफएस अधिकारी सुरेंद्र मेहरा ने लिखा है कि यह गर्व का क्षण है सर.. ऐश्वर्या को शुभकामनाएं। पिता और बेटी के इस खूबसूरत पल के वीडियो ने लोगों के दिल को जीत लिया है।