आईपीएल 2022 के शुरू होने से पहले मेगा ऑक्शन होगा. इस बड़े ऑक्शन से पहले दो और नई टीम आईपीएल में जुड़ चुकी हैं. जी हां, बीसीसीआई इन दोनों ही टीमों की घोषणा आज करने वाला था.
ये दोनों टीमें अहमदाबाद और लखनऊ के नाम पर होंगी. इसी के साथ आईपीएल में अब कुल टीमों की संख्या 10 हो चुकी है. अब आईपीएल में होंगी 10 टीमें
पिछले कुछ सालों से लगातार आईपीएल में 8 टीमें एक दूसरे का सामना करती आ रही हैं. 2011 में पहली बार 10 टीमें आईपीएल में शामिल की गई थीं. लेकिन अब एक बार फिर से आईपीएल में 10 टीमें एक ट्रॉफी के लिए आपस में भि’ड़ेंगी. आईपीएल में अब अहमदाबाद और लखनऊ की टीमें भी बाकी टीमों का सामना करती हुई नजर आएंगी.
बता दें कि सीवीसी कैपिटल पार्टनर ग्रुप ने अहमदाबाद की टीम का मालिकाना हक जीता है. जबकि आरपीएसजी ग्रुप लखनऊ टीम के मालिक होंगे. इसके अलावा चेन्नई, मुंबई, हैदराबाद, बैंगलोर, कोलकाता, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली की टीमें पहले से आईपीएल खेलती हैं.
अगले साल होगा मेगा ऑक्शन
अगले साल आईपीएल 2022 के शुरू होने से पहले मेगा ऑक्शन होना है. इस ऑक्शन से पहले सभी आईपीएल टीमें अपने साथ सिर्फ 3 खिलाड़ियों को रिटेन कर पाएंगी. ऐसे में सभी टीमों में कुछ बड़े ब’दलाव देखने को मिल सकते हैं. चाहे वो महेंद्र सिंह धोनी की सीएसके हो, रोहित शर्मा की मुंबई हो या वि’राट की आरसीबी, सभी टीमें नए खिलाड़ियों से भर जाएंगी और पूरी तरह बदली हुई भी नजर आएंगी.
सीएसके ने जीता 2021 का खिताब
धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने 2021 सीजन का खि’ताब जीता. ये सीएसके की कुल चौथी आईपीएल ट्रॉफी थी. इससे पहले सीएसके 2010, 2011 और 2018 में आईपीएल का खि’ताब जीत चुकी है. सीएसके के अलावा रोहित शर्मा की मुंबई ने आईपीएल खिताब 5 बार जीता है. वहीं केकेआर ने 2 और सनराइजर्स हैदराबाद ने 1 बार आईपीएल का खिताब जीता.