भारतीय वीरता पुरस्कार ’गैलेंट्री अवॉर्ड्स’ की हुई घोषणा, शीर्ष पर जम्मू कश्मीर पु’लिस और यूपी को मिला ये स्थान

वीरता और सर्विस पुरस्कारों का ऐलान हो गया है. गैलेंटरी पुरस्कारों की लिस्ट में पहले नंबर पर ज’म्मू-क’श्मीर पुलि’स है. उनके खाते में 81 मेडल गए हैं. इसके बाद दूसरे नंबर सीआरपीएफ (55 मेडल) और तीसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश पुलिस (23 मेडल) है. गृह मंत्रालय ने गैलेंटरी और सर्विस अवॉर्ड की लिस्ट जारी की है.

गृह मंत्रालय की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक, आंध्र प्रदेश पु’लिस को 16, अरुणाचल प्रदेश पु’लिस को 4, असम पु’लिस को 21, छत्तीसगढ़ पु’लिस को 14, गोवा पु’लिस को एक, गुजरात पु’लिस को 19, हरियाणा पु’लिस को 12, हिमाचल प्रदेश पु’लिस को 4, झारखंड पु’लिस को 24, कर्नाटक पु’लिस को 18 गैलेंटरी और सर्विस अवॉर्ड मिले हैं.

इसके अलावा केरल पु’लिस को 6, मध्य प्रदेश पु’लिस को 20, महाराष्ट्र पु’लिस को 58, मणिपुर पु’लिस को 7, मिजोरम पुलि’स को 3, नगालैंड को एक, ओडिशा को 14, पंजाब को 15, राजस्थान को 18, सिक्किम को 2, तमिलनाडु को 23, तेलंगाना को 14, त्रिपुरा को 6, उत्तर प्रदेश पु’लिस को 102, उत्तराखंड को 4 और पश्चिम बंगाल को 21 गैलेंटरी और सर्विस अवॉर्ड मिले हैं.

अंडमान निकोबार पु’लिस को 2, चंडीगढ़ पु’लिस को एक, जम्मू’-क’श्मीर पु’लिस को 96, दिल्ली पु’लिस को 35, लक्षद्वीप पु’लिस को 2, पुदुचेरी पु’लिस को एक गैलेंटरी और सर्विस मेडल मिले हैं.

वहीं, असम राइ’फल्स को 10, बीएस’एफ को 52, सीआईए’सएफ को 25, सी’आरपी’एफ को 118, आईटी’बी’पी को 14, एनएसजी को 4, ए’सएसबी को 12, आईबी को 36, सी’बीआ’ई को 32 और ‘ए’सपी’जी को 5 गैलेंटरी और सर्विस मेडल मिला है. इस साल 215 गैलेंटरी अवार्ड और 711 सर्विस मेडल बांटे गए हैं.

अन्य राज्यों की ‘पुलिस को मिले कितने मॉडल

गृह मंत्रालय ने जो सूची निकाली है उसके अनुसार झारखंड पु’लिस को 24 मेडल मिले हैं और असम पु’लिस को 21 मेडल मिले हैं. गुजरात पु’लिस को 19 मेडल मिले वहीं कर्नाटक पु’लिस को 18 गैलेंटरी अवॉर्ड हासिल हुए हैं. आंध्र प्रदेश पु’लिस को 16 मेडल मिले और छत्तीसगढ़ पु’लिस को 14 मेडल मिले हैं. हरियाणा पु’लिस को 12 मेडल हाथ लगे हैं और अरुणाचल प्रदेश पु’लिस के साथ हिमाचल प्रदेश पु’लिस को 4-4 मेडल मिले हैं. वहीं गोवा पु’लिस को एक मेडल हाथ लगा है.