ची’न ने LAC पर पर दिखाया दम तो भारत ने दिया ये करा’रा जवाब

भारत और चीन (India china) के बीच लद्दाख (Ladakh) में वास्‍तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर सी’मा वि’वाद को लेकर गति’रोध बरकरार है। 6 जून को भारत और चीन के बीच सैन्‍य स्‍तर पर बातचीत हुई थी। अब भारत ने चीन पर दो टूक निशाना साधा है। भारत ने साफ-साफ कहा है कि एलए’सी पर जारी तना’व तभी कम हो सकता है जब चीन एल’एसी पर तै’नात अपने 10000 सैनिक, टैंक और तोप को वहां से हटाए। यह सैनिक और हथियार चीन ने भारतीय क्षेत्र के पास तै’नात किए हुए हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई को सरकारी सूत्रों ने बताया, ‘पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में चीन और भारत की सेना का पीछे हटना शुरू हो गया है।

लेकिन हम चाहते हैं कि चीन की ओर से एलएसी पर अपने क्षेत्र में तै’नात किए गए डिविजन साइज (10000 से अधिक) सैनिकों और भारी हथियारों को वहां से हटाए। एल’एसी से पीछे हटना तो शुरू हो गया गया है लेकिन जब तक ची’न एल’एसी पर सै’निकों, टैंक और भारी हथियारों को नहीं हटाता त‍ब तक तना’व कम नहीं हो सकता।’

सूत्रों के अनुसार चीन की गतिविधियों पर नजर रखने और उसे जरूरत पड़ने पर मुंह’तो’ड़ ज’वाब देने के लिए भा’रत की ओर से भी लद्दाख क्षेत्र में 10 हजार सैनिक तै’नात किए। चीन ने एलएसी पर अपने क्षेत्र में होटन और गर गुनसा एयरबेस पर ल’ड़ाकू विमानों की भी तैनाती की है।

भारत और चीन के बीच 6 जून को सैन्‍य स्‍तर पर बातचीत हुई थी। इसके बाद दोनों देशों की ओर से कहा गया था कि भारत और चीन राजनयिक और सैन्‍य स्‍तर पर बातचीत करके त’नाव कम करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे। सूत्रों के अनुसार अब बुधवार या गुरुवार को भी दोनों देशों के बीच मेजर जनरल स्‍तर पर भी बात’चीत हो सकती है। भारत अगले 10 दिनों में संभावित कई स्‍तर की बातचीत में चीन के साथ इन मुद्दों को उठा सकता है।