पाक PM इमरान खान के बयान पर भारत ने दिया करारा जवाब

कोरोना के सं’कट से नि’पटने में जूझ रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बड़बोलेपन का भारत ने भी करा’रा जवाब दिया है। भारत ने इमरान खान को आईना दिखाते हुए कहा है कि पाकिस्तान की जितनी साल भर की जीडीपी है, उतना तो भारत ने कोरोना के लिए आर्थिक पैकेज घोषित कर दिया है।

इमरान खान ने कहा था कि लॉकडाउन के चलते भारत के 34 फीसदी लोगों के पास खाने के लिए पैसे नहीं हैं, हम उनकी मदद कर सकते हैं। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पाकिस्तान अपने लोगों को मदद करने की बजाय देश के बाहर बैंक खातों में रकम ट्रांसफर करने के लिए जाना जाता रहा है।

इस तरह भारत ने खुले तौर पर जिक्र किए बिना ही आतं’कवाद को प्रोत्साहित करने की पाकिस्तान की नीति को उजागर कर दिया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘निश्चित तौर पर इमरान खान को कुछ नए सलाहकारों और जानकारियों की जरूरत है। हम पाकिस्तान के कर्ज सं’कट के बारे में जानते हैं, जो उसकी कुल जीडीपी के 90 फीसदी के बरा’बर है। कर्ज के पुनर्गठन के लिए पाकिस्तान को दबा’व का भी सामना करना प’ड़ रहा है।’

बता दें कि पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने अपने ट्वीट में कहा था कि हम भारत में गरीबों की मदद करने के लिए तैयार हैं। हमारे कैश ट्रांसफर प्रोग्राम की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तारीफ हुई है। पाकिस्तान भी कोरोना वायरस के संक्रमण से बु’री तरह जूझ रहा है। पाक में अब तक ढाई हजार लोगों की मौत इस वायरस के चलते हुई है, जबकि सवा लाख से ज्यादा लोग संक्रमण का शि’कार हो चुके हैं।

इमरान खान के मुताबिक पाकिस्तान की सरकार ने बीते 9 सप्ताह में करीब 1 करोड़ लोगों को 120 अरब रुपये की रकम ट्रांसफर की है। इसी को लेकर इमरान ने कहा था कि मैं भारत को मदद करने और अपना अनुभव साझा करने के लिए तैयार हूं। हमने अपने कैश ट्रांसफर प्रोग्राम के तहत लोगों की मदद की है और इसकी इंटरनेशनल लेवल पर भी खूब सराहना हुई है।