भारत-चीन अधिकारियों के बीच बैठक ख’त्‍म, निकला ये नतीजा

नई दिल्‍ली: लद्दाख सीमा वि’वाद को हल करने के लिए चीन और भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल रैंक के अफसरों के बैठक ख’त्‍म हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बैठक में कोई बड़ी सफलता नहीं मिली, लेकिन यह सौहार्दपूर्ण वातावरण में बातचीत हुई।

चीन सेना के द्वारा भारत में तीन जगहों पर अति’क्रमण को लेकर कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन सभी बेनजीता रही हैं। आज भी भारत-चीन सेना कमांडर की स्तर की बैठक मोल्डो चुशुल में एलएसी के आगे के स्थान पर हुई, जिसमें किसी भी तरह का परिणाम नहीं निकल पाया है। सूत्रों के अनुसार आज की बैठक में कोई बड़ी सफलता नहीं, मिली लेकिन सौहार्दपूर्ण वातावरण में बातचीत हुई।

हालांकि इस बैठक से पहले ही चीन सरकार के अखबार ग्लोबल टाइम्स ने इसके संकेत दे दिए थे। उसने लिखा कि सैन्य बैठक से दोनों देशों के बीच जारी तना’व के कम होने की उम्मीद है, लेकिन हम सीमा मुद्दे पर नहीं झुकेंगे।

ग्लोबल टाइम्स ने लिखा था कि भारत को सीमा पर अपनी भ’ड़काऊ गतिविधियों को तुरंत रो’क देना चाहिए और चीनी सीमा का सम्मान करना चाहिए, अन्यथा इस गति’रोध का वास्तविक हल नहीं निकल सकेगा। चीनी अखबार ने भारतीय सेना को गालवान घा’टी क्षेत्र में निर्माण पर रो’क लगाने की बात भी कही है।

युद्ध की तैयारी में जुटा चीन

चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने सैनिकों और ह’थियारों को यहां पर पहुंचाना शुरू कर दिया है। पीपुल्स लिबरेशन आर्मी यहां पर उन्नत हथि’यार और ऊंचाई पर काम आने वाले दूसरे उपकरणों के साथ यहां पर पहुंच रही है।

रिपोर्टों में बताया गया है कि पीएलए कई उन्नत हथि’यार प्रणाली और तिब्बती पठार के उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ऑ’परेशन के लिए परिष्कृत जेट को इस इलाके में भेजा है। भारतीय सेना ने लेह के लद्दाख सीमा पर ‘ऑपरेशनल अ’लर्ट’ करते हुए सैनिकों को बढ़ाया है।

रात में चीन ने बढ़ाई सेना

इसके साथ ही सोमवार को चीन के राज्य प्रसारक सीसीटीवी ने बताया कि हा’ल ही के दिनों में एक पीएलए स्काउट इकाई ने नि’गरानी से ब’चने के लिए अपने वाहनों पर नाइट विज़न उपकरणों का उपयोग करते हुए 4,700 मीटर (15,420 फीट) की ऊंचाई पर तांगगुला पर्वत पर डेरा जमा लिया है।

2017 में जब डोकलाम वि’वाद बढ़ रहा था, उस समय सीसीटीवी ने पीएलए तो’पखाने के ब्रिगेड के बारे में एक वीडियो प्रसारित किया, जिसमें पीसीएल-03 हॉवित्जर का परीक्षण किया गया।