हम अक्सर ही कोई न कोई UPSC पास करने वाले कैंडिडेट की कहानी सुनते या पढ़ते हैं जो प्रेरणा देती है. यूपीएससी पास करने वाला हर एक शख्स अपने आप में खास इसलिए है क्योंकि ये परीक्षा देश की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक हैं. जब ये परीक्षा कोई छोटी उम्र का कैंडिडेट पास करता है तो ये और ज्यादा खास हो जाता है. इसे पास करने वाले कैंडिडेट्स बताते हैं, एग्जाम को पास करने के लिए मेहनत जितनी जरूरी है, सब्र भी उतना ही जरूरी है. अब तक सबसे छोटी 21 साल की उम्र में UPSC एग्जाम पास करने वालों में अंसार अहमद शेख का नाम है. जानिए कौन हैं 22 साल की उम्र में UPSC पास कर IAS बनने वाली लड़कियां.

अनन्या सिंह ने साल 2019 में UPSC सिविल सर्विस एग्जाम पास किया था. ये पढ़ाई में शुरू से ही टॉपर रही. अनन्या ने दिल्ली के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से इकॉनोमिक्स ऑनर्स में ग्रेजुएशन की.
समीता सभ्रवाल ने UPSC CSE साल 2000 में पास किया, जब वे 22 साल की थी. उन्होंने एग्जाम में 4TH रैंक हासिल की थी. उन्होंने हैदराबाद, तेलंगाना के सेंट फ्रांसिस कॉलेज फॉर वुमन से ग्रेजुएशन की. इन्होंने IPS ऑफिसर अकुन सभ्रवाल से शादी की.
टीना डाबी आज के समय में सेलिब्रिटी IAS ऑफिसर के तौर पर भी जानी जाती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी बहुत फैन फॉलोइंग हैं. टीना ने 22 साल की उम्र में साल 2015 में UPSC CSE पास कर पहली रैंक हासिल की थी. वे अब बतौर जैसलमेर की डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट काम कर रही हैं. टीना की बहन रिया डाबी ने भी UPSC CSE 2020 में पास कर 15वीं रैंक हासिल की थी.
स्वाती मीना राजस्थान से हैं, इन्होंने UPSC एग्जाम 2007 में पास कर 260वीं रैंक हासिल की थी. स्वाति मीणा MP के खनन माफियाओं के बारे में खुलकर बात करने के लिए भी जानी गई.
सिमी किरण IIT बॉम्बे से ग्रेजुएट हैं. सिमी उड़ीसा से हैं. इन्होंने साल 2019 में UPSC CSE पास कर 31वीं रैंक हासिल की थी. UPSC पास करने वाली उड़ीसा की सबस कम उम्र की कैंडिडेट भी हैं.