ब्रेकिंग: लाल किले से किसान योजना पर बोले PM मोदी, किसानों को लेकर कही ये बात

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते वक्त प्रधानमंत्री मोदी ने छोटे किसानों का जिक्र किया और कहा कि छोटे किसानों को देश की शान बनाना है।

उन्होंने कहा कि इन किसानों की सामूहिक शक्ति को और बढ़ाना होगा। अपने भाषण में पीएम किसान योजना की बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘छोटे किसानों के छोटे-छोटे खर्च को ध्यान में रखकर पीएम किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है।’

उन्होंने कहा, ’10 करोड़ से ज्यादा किसान परिवारों के बैंक खातों में अब तक डेढ़ लाख करोड़ से ज्यादा रकम सीधी भेजी जा चुकी है। छोटा किसान अब हमारे लिए जरूरी है। हमारा मंत्र है, छोटा किसान बने, देश की शान। आने वाले वर्षों में हमें देश के छोटे किसानों की सामूहिक शक्ति और और बढ़ाना होगा। नई सुविधाएं देनी होंगी।’

किसान रेल की बात करते हुए पीएम ने कहा कि अब छोटे किसान कम लागत में अपने उत्पाद को दूर-दराज के इलाके में पहुंचा पाते हैं।प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के 80 प्रतिशत से ज्यादा किसान ऐसे हैं, जिनके पास दो हेक्टेयर से भी कम जमीन है। उन्होंने कहा, ‘‘देश में पहले जो नीतियां बनीं, उनमें इन छोटे किसानों पर जितना ध्यान केंद्रित करना था, वह नहीं किया गया।

अब इन्हीं छोटे किसानों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिए जा रहे हैं।’’ इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गांव में स्वसहायता समूहों से 8 करोड़ से अधिक महिलाएं जुड़़ी हैं और वह एक से बढ़कर एक उत्पाद बनाती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इनके उत्पादों को देश में और विदेश में बड़ा बाजार मिले, इसके लिए अब सरकार ई-कॉमर्स मंच तैयार करेगी।’’

बढ़ेगी किसान सम्मान निधि की रकम?

जानकारी के मुताबिक सरकार किसान सम्मान निधि की राशि भी बढ़ाने पर विचार कर रही है। बिहार के कृषि मंत्री ने इसको लेकर एक बयान में कहा था कि किसानों की सम्मान निधि की राश दोगुनी होने वाली है।बता दें कि इस योजना की शुरुआत 2018 में हुई थी। अब तक किसानों के खातों में नौ किस्तें आ चुकी हैं।