पश्चिम बंगाल के इमामों ने सीएम ममता बनर्जी से की ये अपील

पश्चिम बंगाल में इमाम एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अपील की है कि लॉकडाउन को ईद तक बढ़ा दिया जाए. इसको लेकर रविवार को इमामों के एसोसिएशन मे मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी है. इनका कहना है कि अगर लॉकडाउन को ईद के दौरान हटाया गया तो फिर राज्य में कोरोना वायरस के हालत बिगड़ सकते हैं. बता दें कि ईद 25 मई को मनाई जाएगी.

इमाम एसोसिएशन ने लिखी चिट्ठी

बंगाल इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद याहिया ने कहा, ‘हमने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चिट्ठी लिखकर उनसे ईद के लिए लॉकडाउन को न हटाने की अपील की है.

अगर ईद के चलते लॉकडाउन को हटाया गया तो गलियों में सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो जाएंगे. और अगर ऐसा हुआ तो काफी भारी संख्या में कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं. हम बाद में ईद का जश्न मना सकते हैं. अभी जरूरी है कि लोग सुरक्षित रहे.’

ममता पर आरोप

पश्चिम बंगाल में विपक्षी भाजपा ने रविवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह कहीं छिप गई हैं, जबकि उनके मंत्री को’विड-19 महामा’री से जुड़े मुद्दों पर केंद्र को जिम्मेदार ठहराने के लिए शोर मचा रहे हैं.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राहुल सिन्हा ने आरोप लगाया कि मुख्य सचिव राजीव सिन्हा भी सार्वजनिक रूप से नहीं दिखे हैं जबकि राज्य अभूतपूर्व स्थिति का सामना कर रहा है.

आपको बता दे कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की. बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र पर राजनीति करने का आरोप लगाया.

ममता बनर्जी का केंद्र पर को’रोना के बहाने राजनीति करने का आरोप लगाया. सूत्रों ने बताया कि ममता ने कहा कि केंद्र सरकार सब कुछ पहले ही तय कर लेती है, हमसे तो कभी पूछा तक नहीं जाता है. ममता ने इस दौरान केंद्र पर भेदभा’व करने का भी आ’रोप लगाया.