राजस्थान के छोटे से गाँव से रवि का IAS बनने तक का सफर, देशभर मे हासिल की 18वीं रैंक

UPSC-2021 जिसमें राजस्थान के श्रीगंगानर के रहने वाले 26 साल के रवि कुमार सिहाग ने देशभर में 18वीं रैंक हासिल की है।

ravi-kumar-sihag-hindi-medium-topper-air-18-drishti-ias
रवि इससे पहले भी साल 2018 में 337वीं रैंक और 2019 में 317वीं रैंक हासिल कर सिविल सेवा परीक्षा पास कर चुके हैं।

ravi-kumar-sihag-hindi-medium-topper-air-18-drishti-ias

लेकिन IAS बनने के सपने को पूरा करने के लिए रवि लगातार मेहनत करते रहे और इस बार उन्होंने न सिर्फ 18वीं रैंक हासिल कर अपने सपने को पूरा किया।

ravi-kumar-sihag-hindi-medium-topper-air-18-drishti-ias

रवि ने बताया कि जब समझने लगा तब से पढ़ाई पूरी करने तक पिताजी के साथ गांव में खेतों में काम किया है।

ravi-kumar-sihag-hindi-medium-topper-air-18-drishti-ias
तब पिताजी खेती, सिंचाई या फिर गांव की समस्या लेकर अक्सर गांव वालों के साथ कलेक्ट्री जाते थे ताकि कलेक्टर उनकी समस्या का समाधान कर सके।

ravi-kumar-sihag-hindi-medium-topper-air-18-drishti-ias
उस वक्त पिताजी और गांव वालो से कलेक्टर की तारीफ सुनकर मैंने ठान लिया था कि मैं भी कलेक्टर बनके लोगों की समस्या का समाधान करूंगा।

ravi-kumar-sihag-hindi-medium-topper-air-18-drishti-ias
लेकिन UPSC में अपने शुरुआती अटेंप्ट में कलेक्टर नहीं बन पाया। लेकिन मैने हिम्मत नही हारी और लगातार मेहनत करता गया।

ravi-kumar-sihag-hindi-medium-topper-air-18-drishti-ias
UPSC परीक्षा 03 बार क्रैक कर चुके रवि के पिता राम कुमार सिहाग आज भी गांव में खेती करते हैं।

ravi-kumar-sihag-hindi-medium-topper-air-18-drishti-ias
रवि 04 भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से रवि की शुरुआती पढ़ाई सरकारी स्कूल में हुई है।

ravi-kumar-sihag-hindi-medium-topper-air-18-drishti-ias
वर्ष 2015 में ग्रेजुकेशन कंप्लीट करने के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से रवि ने घर पर रहकर ही खेती के साथ UPSC की तैयारी शुरू कर दी।

ravi-kumar-sihag-hindi-medium-topper-air-18-drishti-ias

इसके बाद साल 2016 में रवि के पिता ने बमुश्किल पैसे इकट्ठे कर उन्हें दिल्ली तैयारी के लिए भेज दिया।
जिसके 2 साल बाद ही अपने पहले अटेम्प्ट में रवि ने साल 2018 में UPSC की परीक्षा पास कर ली।

ravi-kumar-sihag-hindi-medium-topper-air-18-drishti-ias

जिसमें उन्हें भारतीय रेलवे यातायात सेवा के लिए चुना गया। इसके बाद उन्होंने 2019 में एक बार फिर परीक्षा पास की।
जिसके बाद उन्हें भारतीय रक्षा मंत्रालय में चुना गया। लेकिन ट्रेनिंग के दौरान ही रवि ने एक बार फिर UPSC की परीक्षा पास अपने पिता के सपने को पूरा किया है।