आईएएस अतहर आमिर ने महरीन क़ाज़ी की ये 3 शर्तें मानकर किया था निकाह, आईएएस टॉपर ने ऐसे जीता था दिल

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अतहर आमिर खान की शादी का इंतजार भी खत्‍म हुआ। आईएएस अतहर आमिर खान अपनी मंगेतर डॉक्‍टर मेहरीन काजी से एक अक्‍टूबर 2022 को निकाह किया। दोनों ने इसी साल जुलाई में सगाई की थी। अतहर आमिर खान की यह दूसरी शादी है। इससे पहले इन्‍होंने यूपीएससी टॉपर टीना डाबी से लव मैरिज की थी। 2020 में इनका तलाक हो गया।

सोशल मीडिया पर मिल रही बधाई

यूपीएससी 2015 के सेकंड टॉपर अतहर आमिर खान व डॉ महरीन काजी की शादी पुष्टि इवेंट मैनेजमेंट कंपनी व फोटोग्राफर ने की है। इनके मुताबिक 30 सितम्‍बर को मेहंदी की रात और एक अक्‍टूबर को विवाह हुआ। इनके अलावा खुद आईएएस अतहर आमिर खान ने भी अपनी इंस्‍टाग्राम पर वीडियो शेयर किया, जिसमें महरीन काजी मेहंदी लगाती नजर आ रही है। लोग दोनों को सुखद वैवाहिक जीवन के लिए खूब बधाई दे रहे हैं।

अतहर की दुल्‍हन महरीन काजी की तस्‍वीरें

डीएमएस इवेंटस कश्‍मीर के इरफान सैयद ने वन इंडिया हिंदी से बातचीत में बताया कि अतहर आमिर खान व डॉ महरीन काजी की एक अक्‍टूबर को घर पर ही शादी हुई। इनकी सगाई समारोह को भी इरफान की टीम ने प्‍लान किया था। वहीं, फोटोग्राफी की जिम्‍मेदारी लेवल अप स्‍टूडियो के जुनैद रशीद संभाला। इन्‍होंने भी इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट में महरीन काजी की मेहंदी की रस्‍म निभाते की तस्‍वीरें शेयर की हैं।

अतहर आमिर ने मानी थी ये तीन शर्तें

अब जानिए कौनसी वो तीन शर्तें हैं जिन्‍हें मानकर आईएएस अतहर आमिर खान ने डॉ महरीन काजी का दिल जीता था। दरअसल, जुलाई में दोनों की सगाइ में एक रोचक वाक्‍या हुआ था। वो यह था कि अतहर आमिर खान की सालियों ने इनसे एक मैरिज कॉन्‍ट्रेक्‍ट साइन करवाया, जिसमें लिखा था कि अतहर आमिर खान को हमेशा स्वीकार करना होगा कि डॉ. महरीन काजी हर बार सही हैं। वो साल में 2-3 बार बीवी महरीन को विदेश घुमाने ले जाएंगे। महरीन जब, जहां जो भी चाहे उसे खरीद कर देंगे। अतहर ने इन पर सहमति जताते हुए साइन किए थे।

अतहर आमिर खान की पत्‍नी डॉ महरीन काजी की जीवनी

बता दें कि आईएएस अतहर आमिर खान की दुल्‍हन महरीन काजी गायनाकोलॉजिस्ट हैं। दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र में साइंटिफिक ऑफिसर के पद पर कार्यरत है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉक्टर महरीन श्रीनगर के लाल बाजार की रहने वाली हैं। अतहर व महरीन ने जुलाई 2022 में ही सगाई की थी। महरीन काजी बेहद खूबसूरत हैं। ये फैशन इंडस्ट्री के लिए मॉडलिंग भी करती हैं।

आईएएस अतहर आमिर खान की बायोग्राफी

बता दें कि अतहर आमिर खान का जन्‍म जम्‍मू कश्‍मीर के अनंतनाग जिले के देवीपुरा मत्‍तन गांव में 5 सितम्‍बर 1992 को हुआ। इनका पूरा नाम अतहर आमिर-उल-शफी खान है। अतहर सुन्नी मुस्लिम परिवार से ताल्‍लुक रखते हैं। इन्‍होंने 12वीं कक्षा श्रीनगर के स्कूल से पास की। फिर IIT की डिग्री हासिल की और अपने दूसरे प्रयास में यूपीएससी 2015 में सेकंड टॉपर रहे।

टीना डाबी से तलाक के बाद श्रीनगर लौटे

बता दें कि ट्रेनिंग में आईएएस अतहर आमिर खान व आईएएस टीना डाबी को प्‍यार हो गया था। दोनों को राजस्‍थान कैडर मिला। दोनों ने 20 मार्च 2018 को लव मैरिज की। साल 2020 में इनका तलाक हो गया। तलाक के बाद टीना डाबी ने आईएएस प्रदीप गवांडे से दूसरी शादी कर ली और अतहर आमिर खान राजस्‍थान से जम्‍मू कैडर में आ गए। वर्तमान में श्रीनगर में नगर आयुक्त के पद पर सेवाएं दे रहे हैं।