बड़ी ख़बर: ओवैसी के गढ़ में BJP की बढ़त पर संबित पात्रा ने कह डाली ये बात

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) चु’नाव के नतीजे आज (शुक्रवार 04 दिसंबर) घोषित हो जाएंगे। जिसके लिए मतगणना सुबह 8 बजे से जारी है। चार घंटे के रुझान के बाद सुबह 11 बजे तक बीजेपी ने हैदराबाद चु’नाव में बड़ी बढ़त बना ली है और 88 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं सत्तारूढ़ TRS 32 सीटों पर और AIMIM 17 सीटों पर आगे है।

इसी बीच बीजेपी के कई नेताओं ने हैदराबाद निकाय चु’नावों में जीत का दा’वा किया है। इसी क्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा का एक ट्वीट चर्चा में है। संबित पात्रा ने हैदराबाद निकाय चु’नाव के लिए वोटों की गिनती के बीच माता देवी लक्ष्मी जी की एक तस्वीर ट्वीट की है और कैप्शन लिखा है, भाग्यनगर।

‘भाग्यनगर’ नाम उस वक्त चर्चा में आया था, जब चु’नाव प्रचार के लिए हैदारबाद में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे थे। हैदराबाद निकाय चु’नावों में प्रचार के दौरान सीएम योगी ने कहा था कि अगर बीजेपी यहां सत्ता में आती है तो हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर किया जाएगा। जिसके बाद सियासी गलियारों में इसकी चर्चा ते’ज हो गई थी। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने तो पल’टवार करते हुए कहा था, ‘जो शख्स (योगी आदित्‍यनाथ) हैदराबाद का नाम बदलना चाहता है, उनकी न’स्लें त’बाह हो जाएगी लेकिन इस शहर का नाम नहीं ब’दलेगा।

‘ TRS 150 और बीजेपी 149 सीटों पर ल’ड़ रही है चु’नाव हैदराबाद में नगर निगम चु’नाव 150 वार्ड पर हुई। जिसमें सत्तारूढ़ TRS सभी 150 वार्ड पर चु’नाव ल’ड़ रही है। वहीं बीजेपी 149 वार्ड और कांग्रेस 146 वार्ड पर और AIMIM 51 वार्ड पर चु’नाव ल’ड़ रही है।