भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां इन दिनों सोशल मीडिया पर लगातार अपनी बोल्’ड तस्वीरें पोस्ट कर रही हैं।
एक बार फिर से हसीन जहां ने एक बहुत ही बोल्’ड तस्वीर शेयर की हैं, जिसमें उनको साथ मोहम्मद शमी भी हैं।
इस तस्वीर की वजह से उनको जम’’कर ट्रो’ल भी किया जा रहा है, क्योंकि इसमें हसीन बिना कपड़ों के नजर आ रही हैं।
हसीन जहां ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, “कल तू कुछ नहीं था तो मैं पा’क थी, आज तू कुछ बन गया तो मैं ना’पाक हो गई, झू’ठ बुर्का डाल कर बेपर्दा सच को मि’टा नहीं सकता।
मगरमच्छ के आंसू कुछ दिनों का ही सहारा होते हैं। मॉडल हसीन जहां के साथ क्रिकेटर शमी अहमद यानी मोहम्मद शमी की तस्वीर। इस तस्वीर में ये त’लाक की ल’ड़ाई ल’ड़ रहा कपल बिना कपड़ों के हैं।
मोहम्मद शमी की फिजिक को देखकर साफ लग रहा है कि ये तस्वीर करीब-करीब एक दशक पुरानी है, जब वे अपने करियर के शुरुआती दिनों में रहे होंगे।
दरअसल, इस तस्वीर को शेयर करके हसीन जहां ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी के फैंस को निशाना बनाने की कोशिश की है कि शमी पाक साफ नहीं है। हालांकि, फैंस ने हसीन जहां को ही इस तस्वीर के कारण निशा’ने पर ले लिया है।
शमी से शादी करने से पहले हसीन जहां एक मॉडल और एक चीयर लीडर थीं। वह कई बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्रियों से एक क्यू ले रही हैं और अपने फॉलोअर्स को बढ़ाने के लिए इन तस्वीर और वीडियोज को पोस्ट कर रही हैं।
जहां अब एक कदम आगे निकल गई हैं और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सबसे बोल्’ड वीडियो में से एक पोस्ट किया, जो निश्चित रूप से उसके ट्रो’लर्स के साथ अच्छा नहीं होगा।