भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां करीब दो साल से उनसे अलग रह रही हैं। इस दौरान शमी ने तो कभी उनके खिला’फ कुछ नहीं कहा, लेकिन हसीन जहां किसी न किसी बहा’ने सोशल मीडिया के जरिए प’ति पर निशा’ना साध’ती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर पोस्ट अपने ताजा वीडियो में उन्होंने फिर शमी पर तं’ज क’सा है। हसीन जहां मॉडल और एक्ट्रेस हैं। ऐसे में ता’जा वीडियो उनके किसी प्रोजेक्ट का हिस्सा है या फिर उन्होंने इसे ऐसे ही शेयर किया है, यह कहना तो मु’श्कि’ल है। हालांकि, इस वीडियो में एक कहानी दिखा’ने की कोशिश की गई है।
हसीन जहां ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘भले ही मैं दिया हूं। तू फूक मा’र मा’रकर थ’क जाएगा। मैं बु’झूं’गी नहीं। खुद भी रो’शन रहूंगी और जग को भी रो’शन करूंगी। इंशाअल्लाह।’ अपनी इस पोस्ट को उन्होंने #hasinjahan #hasinjahanfam #hasinjahanfun #hasinjahanentertainment #starhasinjahan #mir’chihasinjahan को टैग भी किया है। हालांकि, वीडियो शेयर करने के बाद वह पहले की तरह ट्रो’ल’र्स के निशा’ने पर आ गईं। कुछ लोगों को छोड़ दें तो बहुत से लोग उन्हें बु’रा भ’ला कह रहे हैं। इन सबके बीच हसीन जहां के लिए एक बात बहुत बढ़िया हुई है।
हसीन जहां का इंस्टाग्राम अकाउंट वेरिफाइड हो गया है। पहले उनका अकाउंट वेरिफाइड नहीं था। फिलहाल इंस्टाग्राम पर हसीन जहां के फॉलोवर्स की संख्या एक लाख से ज्यादा हो गई है। हालांकि, वह सिर्फ 54 लोगों को फॉलो करती हैं। इनमें से ज्यादातर बॉलीवुड के एक्टर और डायरेक्टर हैं। वह इंस्टाग्राम पर अब तक 163 पोस्ट शेयर कर चुकी हैं।
आइए बात करते हैं हसीन के ताजा वीडियो की। 44 सेकंड के इस वीडियो में हसीन जहां सीढ़ियां उतरने के बाद आगे बढ़ती हैं। इस दौरान एक परिचित इंसान से उनका आम’ना साम’ना होता है। वह व्यक्ति हसीन के मेकओवर को निहारता रह जाता है। वह कुछ समझने की कोशिश करता है। इस बीच हसीन उसे न’जरं’दाज कर आगे बढ़ जाती हैं।
वह जैसे ही आगे बढ़ती हैं रास्ते में एक और इंसान मिलता है। हसीन मंद मंद मुस्कुराती हुईं चलती रहती हैं, जबकि वह व्यक्ति उनके अंदाज पर ल’ट्टू होता नजर आता है। हसीन जब और आगे बढ़ती हैं तो सड़क किनारे दो लड़कियां आपस में बातें करते हुए दिखाई देती हैं। हसीन उनके पास पहुंचकर थोड़ा ठहरती हैं। शायद वह यह बताने की कोशिश कर रही हैं कि देखो मैं कौन हूं, मैं क्या कर सकती हूं।

हसीन के इस वीडियो को देखने के बाद लोग उन्हें ट्रो’ल करने की कोशिश कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘थोड़ी बहुत उनकी आज जो पहचान है वह शमी (पति) के कारण है।’ एक यूजर ने लिखा, ‘तुमने इंशाअल्लाह लिखा है, इंशाअल्लाह लिखने के लाय’क हो क्या तुम?’ एक यूजर ने लिखा, ‘बड़ी चली जग को रोशन करने। मोहम्मद शमी को शुक्रिया अदा कर कि तुम्हें दो आदमी जानने लगे। तुम उन्हीं के साथ ग’द्दा’री करने लगी।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आं’टी अब बो’र करने लगी हैं।’