गुजरात में आठ कांग्रेस विधायकों के इस्तीफा देने के बाद वहां सियासत गरमा गई है। दो दिन पहले ही गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से कांग्रेस के तीन विधायकों ने मिलने के बाद पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस तरह विधायकों के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने ना’राजगी जताई है और अभ’द्र शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को चप्पलों से पीटना चाहिए।
हार्दिक पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं मानता हूं कि लोग जनता के साथ द्रो’ह करके , पैसों के ला’लच में, साम-दाम-दंड-भेद की वजह से गए हैं। ऐसे लोगों को जनता को अब चप्पलों से पीटना चाहिए।
पहले कांग्रेस के आठ विधायकों ने इस्तीफा सौंपा और एक विधायक के इस्तीफा सौंपने की अटकल लगाई जा रही है।
बता दें कि मार्च में राज्यसभा चुनाव होना था लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसे टाल दिया गया था। अब 19 जून को राज्यसभा के चुनाव होने हैं, लेकिन इससे पहले अबतक कांग्रेस के आठ विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है।
हार्दिक पटेल ने भाजपा पर पैसों का बड़ा खेल खेलने का आ’रोप लगाया है। हार्दिक पटेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि जितने पैसे भाजपा विधायक खरीदने में लगा रही है उतने पैसों के साथ गुजरात में कोरोना वायरस मरीजों का इलाज किया जा सकता है, गंभीर हालत वाले मरीजों को वेंटिलेटर दिया जा सकता है।
फंसी कांग्रेस के दिग्गज अहमद पटेल की सीट
दोनों विधायकों के पार्टी छोड़ने के मामले में कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी पर आरोप लगाया, ‘गुजरात में बीजेपी सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने सक्षम नहीं है, लेकिन विधायकों के हॉर्स ट्रेडिंग पर पूरा कंट्रोल है।’ गुजरात में 2017 राज्यसभा चुनाव जैसे हालात बनते दिख रहे हैं। 2017 में इसी तरह बीजेपी ने गुजरात में एक अतिरिक्त उम्मीदवार उतारकर कांग्रेस के दिग्गज अहमद पटेल की सीट फंसा दी थी।
सीएम से मुलाकात के दूसरे दिन विधायकों ने दिया था इस्तीफा
आपको बता दें कि कांग्रेस विधायकों ने गुजरात के सीएम विजय रूपाणी और डेप्युटी सीएम नितिन पटेल से मुलाकात की थी। दोनों कांग्रेस के विधायकों अक्षय पटेल और जीतू चौधरी ने इस्तीफा दे दिया था। पटेल वडोदरा की कर्जन सीट का और चौधरी वलसाड की कपराडा सीट का प्रतिनिधि करते थे। इससे पहले मार्च में भी कांग्रेस के पांच विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था।