हार्दिक पटेल ने की तबलीगी जमात की तारीफ, बीजेपी को बताया झूठा

गुजरात के कांग्रेस के नेता हार्दिक पटेल ने भाजपा की सरकार को भ्रष्टा’चार के लिए बनी सरकार बता डाला। हार्दिक ने शनिवार को ट्वीट कर कहा- ”मौजूदा भाजपा सरकार भ्रष्ट है यह सच नहीं हैं, भ्रष्टा’चार के लिए ही सरकार बनी है यह सनातन सत्य है।’

युवा कांग्रेसी नेता ने इसके पहले अपनी पार्टी को प्रचार-प्रसार में भाजपा सरकार के मुकाबले कमज़ोर माना था। उन्होंने कांग्रेस की सरकार ईमानदार बताया और कहा कि भाजपा वाले कांग्रेस के झूठे घोटा’ले दिखाकर जनता को गुमराह करते थे।

मगर, आज भाजपा सरकार में करोड़ों के अनगिनत घो’टाले हुए हैं, फिर भी प्रचार-प्रसार के ज़रिए भाजपा खुद को ईमानदार साबित कर देती है।”

पटेल ने खुद की पार्टी को ईमानदार, भाजपा को झूठा

कहा कांग्रेस पार्टी की तारीफ में हार्दिक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह भी लिखा कि, ‘कांग्रेस सरकार ने किसानों का कर्जा माफ़ किया था, लेकिन भाजपा सरकार ने चोर और घोटालेबाज़ उद्योगपतियों का कर्जा माफ़ किया है।

कांग्रेस और भाजपा में यही अंतर है। स्वार्थी एवं देशविरोधी व्यक्ति एक बात समझ लें कि कांग्रेस जनहित में कार्य करती है, जनता और ग़रीबों के बारे में सोचती है।”

तबलीगी जमात को बताया काबिले तारीफ

हार्दिक पटेल बतौर युवा कांग्रेस नेता आए रोज इसी तरह भाजपा सरकार को किसी न किसी मुद्दे पर घेर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने तबलीगी जमात की तारीफ में ट्वीट किया था।

कुछ दिनों पहले हार्दिक ने लिखा- एक गलती पर तुरंत गाली देते हो, लेकिन सराहनीय कार्य पर प्रशंसा ज़रूर करें। तब्लीगी जमात के लोगों ने एक नेक काम किया है। हरियाणा में झज्जर हॉस्पिटल में 129 मरीज़ ठीक हो गए, उनमें से कई अब दूसरे मरीज़ों की प्लाज़्मा थेरेपी के लिए अपना खून देने को तैयार हैं। ये क़ाबिले तारीफ़ हैं।’

गुजरात सरकार को को’रोना-टेस्टिंग पर घेरा

गुजरात में तेजी से फैल रहे को’रोना संक्’रमण पर भी बीते दिनों हार्दिक ने ट्वीट किया था। उन्होंने राज्य में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों की टेस्ट संख्या कम करने की खबरों के बीच आरोप लगाया कि सरकार जानबूझकर इसलिए कम टेस्ट करा रही है, ताकि मरीज न मिलें।

हार्दिक बोले- ‘यह मोदी का झूठा गुजरात मॉडल है।’ उन्होंने आगे कहा, ”गुजरात कोरोना मरीज़ों की संख्या में देश में पहले स्थान पर ना पहुँचे, इसी वजह से गुजरात सरकार ने फ़ैसला किया है कि टेस्टिंग की संख्या कम कर दी जाएगी। बस इसी तरह झूठ और फ़रेब दिखाकर मेरे भारत को भाजपा ने ठगा है।’