कोरोना वायरस के संक्रमण का असर धा!र्मिक आयोजनों पर भी व्यापक रूप से पड़ रहा है। COVID-19 के दुनिया भर में असर को देखते हुए सऊदी अरब सरकार ने हज यात्रा (Haj) स्थगित करने का फैसला किाय है। इस फैसले के बाद अब हज कमेटी ऑफ़ इंडिया 2020 की हज (Haj) यात्रा के लिए जमा किए गए यात्रियों के पैसे वापस करने जा रही है।
हज कमेटी ऑफ इंडिया ने जारी किया सर्कुलर
सऊदी अरब सरकार 2020 की हज यात्रा के सिलसिले में कुछ भी ठो!स जवाब देने की स्थिति में नहीं है। ऐसे में हज कमेटी ऑफ इंडिया ने सर्कुलर जारी करके कहा है कि वो हज यात्रियों की जमा रकम वापस करेगी। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने इस सिलसिले में हज यात्रियों से अनुरोध किया है कि जो भी यात्री पैसे वापस लेना चाहता है वो ले सकता है।
हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर यात्रा र’द्द करने संबंधी एक आवेदन पत्र अपलोड किया गया है। इस आवेदन पत्र को भरने के बाद हज यात्रियों का पैसा सीधा उनके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। कोरोना काल में लगभग सभी धार्मिक यात्राएं र’द्द की जा रही हैं। इसी संबंध में हज यात्रा को भी एहतियातन स्थगित करने का फैसला किया गया है।
लाखों लोग हर साल करते हैं हज यात्रा
सामान्य तौर पर हर वर्ष हज यात्रा के लिए देश के लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का जत्था सऊदी अरब तक पहुंचता है। इस बार कोरोना संकट को देखते हुए खुद सऊदी सरकार लोगों की जान रिस्क में नहीं डालना चाहती है। भारत ही नहीं बल्कि सभी देशों के लिए हज यात्रा को रोका गया है।