गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी जब से कोरोना का कहर शुरु हुआ है अपने आशियाने से बाहर नहीं निकले हैं। वे पिछले 4 अप्रैल को को बाहर आए थे और उन्होंने अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में गुजरात में ही निर्मित वेंटिलेटर का उद्घाटन किया था।
लेकिन अब साफ हो गया है कि विजय रुपाणी के राजकोट के मित्र द्वारा दिया गया यह वेंटिलेटर न सिर्फ नकली है, और इससे मरीजों की जा’न को खत रा हो सकता है। यह खुलासा मशीनों को अस्पताल में लगाए जाने के 15 दिन बाद हुआ है।
अहमदाबाद मिरर की एक खबर के मुताबिक गुजरात के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा अंबु-बैग को वेंटिलेटर बताकर अस्पताल में लगाए जाने से साफ है कि गुजरात सरकार इन दिनों किस तरह चल रही है। अहमदाबाद मिरर इस बारे में लगातार खबरें प्रकाशित रहा है कि कैसे विजय रुपाणी और अंजलि रुपाणी राजकोट स्थित इस कंपनी को प्रोमोट कर रहे हैं।
महामारी मे भी गुजरात में भ्रष्टाचार पुर जोश मे चल रहा है। @CMOGuj ने अपने मित्र को फ़ायदा पहुँचाने #DGCI के लाइसेंस को भी नज़र अंदाज़ किया। #Gujarat #BJPFailsGujarat #bjp_failed_gujaratmodel_exposed https://t.co/XhzXObguVm
— Gujarat Congress (@INCGujarat) May 19, 2020
इस अधिकारी ने बताया कि विजय रुपाणी सिर्फ राजकोट के अधिकारियों से ही घिरे रहते हैं। अधिकारी ने कहा कि हाल ही में अहमदाबाद के कलेक्टर को बिना सूचना के हटाकर दिल्ली में एक अनजान से पद पर भेज दिया गया।
अधिकारी के मुताबिक, “विजय रुपाणी के द्वारा अंबु बैग को वेंटिलेटर के तौर पर सेटअप करवाना यह सीधे तौर पर दिखा रहा है कि मरीजों की जिंदगी से खिलवा’ड़ किया गया। यह एक आ’पराधिक कृ’त्य है।”
बता दें कि 4 अप्रैल को विजय रुपाणी ने वेंटिलेटर उद्घाटन करते समय कहा था कि पूरी दुनिया कोविड 19 जैसी महामा’री का सामना कर रही है और मामलों के बहुत तेज़ी से बढ़ने के चलते वेंटिलेटर कमी हो रही है।
For the urgent attention of National Media-@vijayrupanibjp ji has allegedly 'passed of Ambu-bags as Ventilators' in Ahmedabad Civil Hospital. This is a serious kind of compromise with human lives just for the interests of his friend's company.https://t.co/CqLytcZIx6
— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) May 18, 2020
ऐसे समय में सस्ते वेंटिलेटर बनाकर गुजरात इस महामा’री से ल’ड़ने वाले दुनिया के तमाम देशों की कतार में सबसे आगे खड़ा हो जाएगा। लेकिन अब इस नकली वेंटिलेटर का खुलासा होने के बाद इस मामले ने एक बार फिर पूरे गुजरात को शर्मसा’र कर दिया है। खबरों के मुताबिक, इस मामले के खुलासा के बाद हाईकमान की भौं’हे तन गई हैं।
मिरर के मुताबिक, जब इस पूरे मामले को लेकर सीएम विजय रुपाणी से बातचीत की कोशिश की गई लेकिन वो बातचीत के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए। जिसके बाद उनके करीबी नौकरशाह से बातचीत हुई। करीबी नौकरशाह ने इस मामले में विजय रुपाणी बचाते हुए नजर हुए नजर आए।
उन्होंने कहा कि सीएम विजय रुपाणी ने कभी भी इसे वेंटिलेटर नहीं कहा था। जबकि राज्य सरकार द्वारा जारी प्रेस नोट में स्पष्ट रूप से मशीन को वेंटिलेटर के रूप में जिक्र किया गया है। इस प्रेस नोट में कहा गया था कि राजकोट स्थित स्थानीय उद्योगपति पराक्रम सिंह जडेजा और ज्योति सीएनसी की उनकी टीम ने गुजरात के मेक इन इंडिया अभियान में बड़ा सहयोग दिया है। बाद में रूपानी और पटेल ने जडेजा को इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी थी।
Gujarat Model! CM Rupani passes off Ambu-bags as Ventilators! "A chief minister passing off Ambu-bag as ventilators is not just criminal but reflects how everything runs in Gujarat government these days under the regime of Rupani" https://t.co/pHzqboKaTn
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) May 18, 2020
वहीं गुजरात सरकार जिस वेंटिलटर को सस्ता बताकर को’रोना वा’यरस से जं’ग लड़ने में सबसे उपयोगी हथियार बताया था अब उसी वेंटिलेटर के निर्माता पराक्रम सिंह जडेजा ने स्वीकार किया है कि यह फुल फ्लेजेड वेंटिलेटर नहीं है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि इसकी जानकारी गुजरात सरकार को पहले ही दे दिया गया था।
वहीं गुजरात कांग्रेस ने इस मामले को लेकर सीएम विजय रुपाणी पर हम’ला बोला। कांग्रेस ने कहा कि इस महामा’री मे भी गुजरात में भ्रष्टा’चार पुर जोश मे चल रहा है। सीएम ने अपने मित्र को फ़ायदा पहुंचाने के लिए डीजीसीआई के लाइसेंस को भी नज़र अंदाज़ किया।
इस मामले को लेकर गुजरात के दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने एक ट्वीट करके गुजरात सरकार पर निशा’ना साधा। उन्होंने ट्वीट में लिखा था, “मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कथित तौर पर अंबु बैग वेंटिलेटर्स के तौर पर अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल में पास करके लगवाया था। अपने दोस्त की कंपनी को हित पहुंचाने के लिए लिया गया ये क़दम लोगों की जा’न के साथ समझौता है।”
वहीं प्रशांत भूषण ने भी गुजरात सरकार पर हम’ला बोला है। उन्होंने कहा, “गुजरात मॉडल! सीएम रूपाणी के द्वारा अंबु बैग को वेंटिलेटर्स की जगह पास करना अपरा’ध होने के साथ ही ये भी दर्शाता है कि विजय रूपाणी के शासन में गुजरात सरकार किस तरह से काम कर रही है।”
गौरतलब है कि देश में कोरो’ना मरीजों की संख्या बढ़कर 101139 हो गई है। पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट बेहद चिं’ताजनक है। 24 घंटे में को’रोना के 4970 नए केस सामने आए हैं और 134 लोगों की मौ’त हो गई है। देश में अब तक कोरोना से 3163 लोगों की मौ’त हो चुकी है।
को’रोना प्रभावित राज्यों में गुजरात तीसरे नंबर पर है। गुजरात में कोरोना के 11,746 केस सामने आ चुके हैं। राज्य में 6,248 केस सक्रिय हैं। 4,804 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। कोरोना की चपे’ट में आकर अब तक 694 लोग अपनी जान गं’वा चुके हैं।
साभार: नवजीवन