गरीब मुस्लिम चूड़ी वाले को पी’टने पर कुमार विश्वास ने सीएम शिवराज से पूछ डाले ये सवाल

मध्य प्रदेश के इंदौर में चूड़ी बेचने वाले शख्स की पि’टाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर कवि कुमार विश्वास ने नारा’जगी जताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से सवाल पूछे हैं। अपने ट्विटर हैंडल पर उन्होंने लिखा कि एक चूड़ी बेचनेवाले को घेरकर लति’याते ये दर्जन भर लोग अगर इतने ही वीर हैं तो जरा सीमा पर जा’कर दुश्म’न के आगे ज़ोर दिखाएं।

विश्वास ने आगे लिखा कि आशा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह इस अरा’जकता पर खामोश नहीं रहेंगे। बकौल कुमार, कानून-संवि’धान के खि’लाफ जाने वाले किसी धर्म-मज’हब के हों दे’शद्रो’ही हैं। का’नून सब पर लागू हो।

घटना रक्षाबंधन के दिन यानी कि 22 अगस्त की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक इंदौर के बाणगंगा इलाके में एक शख्स जमीन पर दुकान लगाकर चूड़ियां बेच रहा था। तभी वहां तीन-चार की संख्या में लोग पहुंचे और उसकी चूड़ियां निकालकर फेंकने लगे। उन लोगों ने नाराजगी जताई कि वह गैर समु’दाय का होते हुए भी हिंदू इलाके में चूड़ियों की बिक्री कर रहा है।

पिटाई करने वाले लोगों ने वहां तमाशबीन लोगों से अपील की कि युवक की पि’टाई करें, तभी वहां धीरे-धीरे लोग जुटने लगे और उस चूड़ी वाले पर लात घू’सों और थप्प’ड़ो की बरसा’त होने लगी।

इस दौरान एक शख्स लगातार अपने मोबाइल में इस सारी घटना को कैद कर रहा था। वहां मौजूद एक शख्स लोगों से कह रहा था कि यहां मौजूद सभी लोग युवक को एक एक थप्प’ड़ मारें ताकि मुंबई बाजार की घ’टना का बदला लिया जा सके।

गृहमंत्री का बयान:

 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि मामले की पड़ताल में सामने आया है कि पीड़ित युवक हिं’दू नाम रखकर चूड़ि’यां बेच रहा था। उसके पास से दो आधार कार्ड भी मिले हैं। लेकिन ऐसी स्थिति में भी का’नून हाथ में नहीं लिया जाना चाहिए। पुलि’स मामले की जांच कर रही है, दोषि’यों के खिला’फ का’र्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि इसे सां’प्रदा’यिक रंग नहीं देना चाहिए। अगर कोई आदमी अपना नाम, जा’ति और ध’र्म छुपा’ता है तो इसके खिला’फ नारा’जगी देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमारी बेटियां सावन के दौरान चूड़ियां पहनती हैं और मेंहदी लगाती हैं।

ऐसे में उसकी ID देखकर भ्रम की स्थिति पैदा हुई। वहीं एसपी इंदौर आशुतोष बागड़ी ने कहा कि प्रा’थमिकी दर्ज कर ली गई है, वीडियो के माध्यम से आरो’पियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही इनके खि’लाफ होगी क’ड़ी का’र्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो जंगल में आग की तरह फैल गया। कई लोगों द्वारा इस पर नारा’जगी जताए जाने के बाद पुलि’स ने मामले पर खुद संज्ञा’न लिया। स्थानीय पुलिस के अनुसार अभी तक हमारे पास किसी तरह की शिका’यत नहीं आई हैं लेकिन हम मामले की जांच कर रहे हैं।

कांग्रेस नेता जावेद अशरफ खान ने बताया कि सोशल मीडिया के दबाव के चलते इंदौर पुलिस ने मुस्लि’म युवक की मॉ’ब लिं’चिंग घट’ना का संज्ञा’न लिया है, उन्होंने कहा कि हम पी’ड़ित को न्या’य दिलाने के लिए हर सं’भव कोशिश करेंगे।