महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी ने नाथूराम गोडसे के जन्मदिवस के मौके पर ट्वीट करते हुए गोडसे को देश का पहला आ’तंकवा’दी बताया। तुषार गांधी ने ट्विटर पर लिखा, आज आजाद भारत के पहले आ’तंकवा’दी नाथूराम विनायक गोडसे की जयंती है।
न्यू इंडिया एक ह’त्यारे की जयंती मनाएगा। उनके इस ट्वीट पर कई लोगों ने उनका समर्थन किया तो कई लोगों ने उनके इस ट्वीट पर पलट’कर उनसे ही सवाल पूछ लिया।
Today Is birth anniversary of the first terrorist of independent India Nathuram Vinayak Godse. New India will commemorate a murderer.
— Tushar (@TusharG) May 19, 2020
@Samrehman03 ने लिखा है, आज तक की समस्त भारतीय फ़िल्मो के समस्त खलनायकों के प्रति जितनी न’फ़रत है उससे कही ज़्यादा मुझे गोडसे से है। नफ़रत गोडसे से नहीं, उस ह’त्यारी विचा’रधारा से करिए जो आज इस मुल्क पर हावी हो गई है।
@rahulroks न लिखा है कि ऐसे शख्स को क्यों याद करने जिसने देश के बापू की ह’त्या कर दी। @Lampard_Abrar ने लिखा है कि बीजेपी और आरएसएस वाले गोडसे को देशभक्त कहते हैं। इन लोगों को शर्म नहीं आती।
@Indepthcomments ने कांग्रेसियों पर निशाना साधते हुए लिखा है, गोडसे को याद करना अच्छा है। गोडसे ने गांधी को सामने से एक ही बार मा’रा लेकिन गांधी का समर्थन करने वाले लोग उनके नाम का इस्तेमाल करके उन्हें रोज मा’रते हैं।
बता दें कि महात्मा गांधी के ह’त्यारे नाथूराम गोडसे की जयंती पर अक्सर विवा’दित खबरें आती रहती हैं। ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिला। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में नाथूराम गोडसे की जयंती पर हिंदू महासभा के कार्यालय में दीप जलाए गए।
इसे लेकर कांग्रेस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आ’लोचना की और साथ ही शिवराज सिंह चौहान पर निशा’ना साधा उन्होंने कहा कि शिवराज यह स्पष्ट करें की वह बापू की विचारधारा के साथ हैं या गोडसे की विचारधारा के साथ।