GHMC चु’नाव: 65 सीट पर सबसे आगे निकली TRS, बीजेपी और AIMIM का है ये हा’ल

हैदराबाद नगर निकाय चु’नाव के नतीजों के लिए वो’टों की गिनती फिलहाल जारी है। ताजा रुझानों में बड़ा उल’टफेर हो गया है। सुबह आठ बजे से ट्रेंड्स में आगे चल रही बीजेपी अब (दोपहर डेढ़ बजे तक) केसीआर के नेतृत्व वाली टीआरएस से पिछ’ड़ गई है। रुझानों में टीआरएस सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभ’रती दिख रही है। दूसरे नंबर पर बीजेपी और तीसरे पर ओवैसी की एआईएमआईएम।

इससे थोड़ी देर पहले, BJP सबसे आगे 80 सीटों के आसपास से नीचे आकर 63 सीट पर आ गई थी। वहीं, TRS उससे अधिक पीछे नहीं थी। टीआरएस को 56 सीटें मिलती दिख रही थीं। क्या कहते हैं लेटेस्ट ट्रेंड्सः

BJP – 41
TRS – 65
AIMIM – 34
INC – 3
Others – 0

AIMIM के उम्मीदवार मोहम्मद माजिद हुसैन मेहदीपटनम से जीते

हैदराबाद के पूर्व मेयर और AIMIM के उम्मीदवार मोहम्मद माजिद हुसैन मेहदीपटनम से जीते। वो’टों की गिनती जारी है और इसके साथ ही उलटफे’र की स्थिति चल रही है।

बताया जा रहा है कि रूझानों में टीआरएस 65 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी 40 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि एआइएमआइएम 32 सीटों पर लीड कर रही है।

हैदराबाद नगर निकाय चु’नाव में कुल कितनी सीटें हैं?

अधिकारियों के अनुसार, मतगणना के लिये बड़े स्तर पर इंतजाम हुए हैं। इससे पहले, चु’नाव प्रचार के दौरान सभी दलों ने ए’ड़ी चोटी का जो’र लगाया था। बता दें कि हैदराबाद नगर निकाय चु’नाव में कुल सीटें 150 हैं। फिलहाल इनमें से 141 सीटों पर रुझान आ चुके हैं। पिछली बार नगर निगम में TRS का क’ब्जा था।