को’रोनावा’यरस के कारण बंद पड़े क्रिकेट मैचों की फिलहाल वापसी नहीं हुई है. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने जरूर ट्रेनिंग शुरू की है लेकिन अभी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के शुरू होने में वक्त है.
ऐसे में ज्यादातर क्रिकेटर फिलहाल घर पर ही ट्रेनिंग कर रहे हैं. इस बीच टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपना एक वीडियो पोस्ट किया है जिसको देखकर लग रहा है कि शमी ने लॉकडाउन के दौरान अपनी बैटिंग को सुधारने पर जोर दिया.
इन्डोर क्रिकेट में दिखाया बल्ले से दम
Tell me the rules of Indoor Cricket! 😅 #OneDropOneHand pic.twitter.com/ad7MzgwQj1
— Mohammad Shami (@MdShami11) May 29, 2020
शमी ने शुक्रवार 29 मई को एक अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में शमी अपने घर के अंदर ही एक कमरे में टेनिस बॉल से क्रिकेट खेल रहे हैं. खास बात ये है कि शमी गेंदबाजी के बजाए बल्लेबाजी में हाथ आजमा रहे हैं.
इस वीडियो में शमी ज्यादातर फॉरवर्ड डिफेंस और ऑन साइड में फ्लिक करते हुए दिख रहे हैं. क्रिकेट के मैदान में शमी अपनी बेहतरीन रिवर्स स्विंग के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस वीडियो को देखकर तो यही लग रहा है कि शमी अब बल्ले से भी टीम के लिए कमाल करना चाहते हैं.
Bowling??
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) May 29, 2020
शमी ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, “मुझे इन्डोर क्रिकेट के नियम बताओ.”
किसी ने शमी की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की है, तो किसी ने इंडोर क्रिकेट के और भी नियम बताए हैं। मार्च के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला गया है।
https://twitter.com/MatirxMakdi/status/1266270465087029248?s=20
इस बीच क्रिकेटर्स सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स से जुड़े हुए हैं। शमी से पहले जसप्रीत बुमराह ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, हालांकि उन्होंने पुराना वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि वो सुबह-सुबह की ट्रेनिंग काफी मिस कर रहे हैं।
ट्रेनिंग में व्यस्त शमी
शमी इन दिनों अमरोहा में अपने गांव में वक्त बिता रहे हैं. शमी ने लॉकडाउन के दौरान अक्सर अपनी ट्रेनिंग के वीडियो भी पोस्ट किए. इस दौरान शमी खेतों में भागते दिखे, तो कभी अपने भाईयों और साथियों के साथ कसरत करते दिखे.
Dont stress. Do your best.#TeamIndia pic.twitter.com/8rtnzjC1dw
— Mohammad Shami (@MdShami11) April 24, 2020
फिलहाल शमी समेत पूरी टीम इंडिया को एक साथ अपनी ट्रेनिंग शुरू करने का इंतजार है. बीसीसीआई ने अभी तक इसको लेकर कोई गाइडलाइन या योजना जारी नहीं की है.