घर चलाने के लिए कॉल सेंटर में नौकरी करती थी जरीन खान, इस तरह मिली थी सलमान खान से

अभिनेत्री जरीन खान का आज जन्मदिन है। बर्थडे के पहले उन्होंने बताया था कि वह ज्यादा धूमधाम से यह दिन सेलिब्रेट नहीं करेंगी। जरीन खान को कटरीना कैफ की हमशक्ल माना जाता है।

जब वह सलमान खान के साथ फिल्म ‘वीर में नजर आईं तो फैंस को लगा कि कटरीना कैफ हैं। जरीन आज 33 साल की हो गई हैं। जरीन को बोल्ड अभिनेत्री के तौर पर ज्यादा पहचान मिली है। आइए जरीन खान के जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।

जरीन के माता पिता का तलाक बहुत पहले ही हो चुका था जब जरीन 12वीं क्लास में पढ़ रही थीं। बहुत कम उम्र में ही उनपर परिवार की जिम्मेदारी आ गई। जरीन कॅाल सेंटर में काम करके अपना खर्च चलाती थीं। जरीन के करियर से अधिक उनकी निजी जिंदगी चर्चा में रही है। कई बार उन्हें शरीर को लेकर ताना भी सुनना पड़ा था। एक जमाने में उनका वजन 100 किलो से भी ज्यादा हुआ करता था। हालांकि अब उनका वजन कम हो चुका है।

जरीन ने बताया, “एक शाम थी जिसने हमारे जीवन को पूरी तरह से बदल दिया. मेरे पिता घर छोड़कर चले गए थे. इसके बाद मेरी मां पूरी तरह से टूट गईं थीं. मैंने उन्हें शांत करने की कोशिश की और उन्हें समझाया कि चिंता मत करो.. मैं सब कुछ संभाल लूंगी. हम आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे क्योंकि हम ऐसे परिवार से नहीं थे जिन्हें विरासत में संपत्ति मिली हो.”

उन्होंने कहा, “फिर मैंने कॉल सेंटर में नौकरी करना शुरू कर दिया. मेरी बहन उस वक्त पढ़ाई कर रही थी और मैंने तभी 12वीं पूरी की थी. मैं एयरलाइन में नौकरी करना चाहती थी. मैंने इसके लिए 52 किलो वजन घटाया. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि आज मेरी मां इस बात को सोचकर खुश होती हैं कि हमनें मिलकर हालातों का सामना किया और इसे संभाल लिया”.

जरीन अपनी सफलता का श्रेय सलमान खान को देती हैं। जरीन का कहना है मैं ‘वीर’ में सलमान खान की हीरोइन थी, इसलिए आज लोग मुझे जानते हैं। जरीन ने एक बार कहा था, ‘सलमान के साथ फिल्म वीर में काम करने के दौरान मैं हमेशा उन्हें देखती रहती थी। मुझे यकीन ही नहीं हो रहा था कि मैं उनके साथ काम कर रही हूं।’

जरीन अक्सर 2 को लेकर भी विवादों में रही थीं। जरीन ने प्रोड्यूसर नरेंद्र बजाज पर आरोप लगाया था कि ‘अक्सर 2’ की शूटिंग के पहले उन्हें कहा गया था कि ये एक क्लीन फिल्म है बाद में उन्हें छोटे कपड़े पहनने को कहा गया। जरीन ने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि लोगों ने उन्हें कटरीना की हमशक्ल का नाम दे दिया।

सलमान ने जरीन खान को फिल्म युवराज के सेट पर सबसे पहली बार देखा था और तभी अपनी अगली फिल्म में कास्ट करने का मन बना लिया था। एक इंटरव्यू में जरीन ने बताया था कि उन्हें शाहिद अफरीदी पर क्रश है, वो भी तब से जब से उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था। खासकर जरीन अफरीदी के लुक्स और हेयर स्टाइल पर फिदा थीं।