इस पूर्व IPS ऑफिसर ने किया योगी के खि’लाफ चुनाव ल’ड़ने का ऐलान, खोली शासन की ये पोल

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खि’लाफ आगामी विधानसभा चुनाव में उतरने का ऐलान किया है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि सीएम योगी जहां से भी चुनाव ल’ड़ेंगे, उनके खि’लाफ वह भी चुनावी मैदान में उतरेंगे।

अमिताभ ठाकुर ने अपने वीडियो में यूपी विधानसभा चु’नाव 2022 का जिक्र करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ द्वारा तमाम अलोकतांत्रिक, विभे’दकारी, दमनकारी कार्य किये गए और नीतियां बनाई गईं। इन सबके विरो’ध में मैंने निर्णय लिया है कि आगामी विधानसभा चु’नाव में योगी आदित्यनाथ जहां से भी चु’नाव ल’ड़ेंगे, वहां से मैं भी निश्चित रूप से चु’नाव ल’ड़ूंगा।”

अपने वीडियो को साझा करते हुए अमिताभ ठाकुर ने लिखा, “कल सीएम योगी आदित्यनाथ के खि’लाफ चु’नाव ल’ड़ने की मंशा जाहिर करने के बाद से तमाम साथी लगातार मुझे उनके खि’लाफ चु’नाव ल’ड़ने के लिए कह रहे हैं। सभी बातों पर गंभीरता से विचार कर मैंने निर्णय लिया कि जहां से भी वह आगामी विधानसभा चु’नाव ल’ड़ेंगे, मैं निश्चित रूप से उनके विरुद्ध चु’नाव ल’ड़ूंगा।”

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर यहीं नहीं रु’के। अपने एक ट्वीट में उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए लिखा, “कई साथी कह रहे हैं कि आप योगी जी के खि’लाफ चु’नाव लड़िए। आइडिया बु’रा नहीं है। वैसे भी मैं जानता हूं कि मुझे वोट बहुत ही कम मिलेंगे, नाममात्र के, क्योंकि मुझमें नेताओं वाले गुण नहीं हैं। लेकिन इतना जरूर है कि उस चुनाव में योगी जी से आचार संहिता का पूर्ण पालन जरूर करवा दूंगा।”

बता दें कि पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को इसी साल मार्च में राज्य सरकार द्वारा अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गई थी। सेवानिवृत्ति के दौरान अमिताभ ठाकुर आईजी के पद पर तै’नात थे। सरकार के इस कदम के बाद पूर्व आईपीएस ने अपने घर के बाहर ‘जबरिया रिटायर आईपीएस’ भी लिखवा लिया गया था।

यूपी सरकार के इस कदम को लेकर पूर्व आईपीएस ने कई सवाल भी ख’ड़े किये थे। उन्होंने ट्वीट कर यूपी सरकार से पूछा था कि मेरे सर्विस रिकॉर्ड में दूसरों से ऐसा क्या अलग था जो निकालना जरूरी हो गया था?